*आज शनिवार को भी शहर में किया गया कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव – निगमायुक्त प्रीति यादव*
*घर-घर लगे कूलरों में भी दवाईयॉं डालकर कर रहे हैं मच्छरों का विनिष्टिकरण*
जबलपुर। नगर निगम द्वारा निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार वर्तमान मौसम को देखते हुए शहर में कहीं भी संक्रामक बीमारियों का फैलाव न हो और आम नागरिकों को कोई भी मच्छरजनित मौसमी बीमारी न हो इसके लिए बड़े पैमाने पर वार्डवार सुबह के समय पॉवर स्प्रे मशीनों एवं हैण्ड स्प्रे मशीनों के माध्यम से घर-घर जाकर घरों के कूलरों में भी मच्छरों के विनिष्टिकरण के लिए कीटनाशक दवाईयों का सघन रूप से छिड़काव लगातार कराया जा रहा है। वहीं शाम के समय व्यापक रूप से फागिंग का कार्य भी कराया जा रहा है। इस संबंध में उपायुक्त संभव अयाची एवं स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज अवकाश दिवस में भी मुख्यालय द्वारा सुबह पाली 20 टीमों और सायंकालीन 04 टीम कुल 24 टीमों द्वारा एवं 03 व्हीकल माउंटेन फॉगिंग मशीन एवं 20 पोर्टेबल फागिंग मशीन के माध्यम से फॉगिंग कार्य कराया जा रहा है सुबह पाली में रामपुर छापर, रीवा कॉलोनी, रघुवंशी कॉलोनी, नेपाली बाड़ा, रामेश्वर कॉलोनी, वृंदावन उद्यान, जानकी नगर, जगदंबा कॉलोनी, शताब्दीपुरम, भोले कुटी, कोलमाइंस बस्ती, राघव प्राइम अपार्टमेंट, शम्मन सिंह का बाड़ा, आस्था परिसर, बंदरिया तिराहा, औजार पुरवा, कर्बला, अन्ना बस्ती, सर्वोदय नगर, कृष्णा कॉलोनी, धनप्रभा कॉलोनी, नंदन सरकार बिहार, गणपत विहार कॉलोनी, समता कॉलोनी, कमला भंडार, मानसरोवर कॉलोनी, यशवंत नगर,बजरंग नगर,कुचबंदिया मोहल्ला, पुलिस लाइन कांचघर,तुलसी मोहल्ला, वंशकार मोहल्ला, सरकारी कुआं, व्यायाम शाला, आजाद नगर, किशोर न्यायालय, खेरमाई मोहल्ला, गणेश समिति कॉलोनी, पार्वती परिसर, कृष्णा कॉलोनी, टेमर भीटा, कजरवारा, साई कॉलोनी, पटेल मोहल्ला, शक्ति अपार्टमेंट, जीवन छाया अपार्टमेंट, रेलवे क्रॉसिंग बस्ती, सरस्वती कॉलोनी गुजराती कॉलोनी पंजाब बैंक कॉलोनी पैराडाइज कॉलोनी पलक विहार कॉलोनी बड़ीखेरी, छोटीखेरी, टेड़ी नीम, पंप हाउस, इंदिरा नगर, राजुल सिटी, चंदन कॉलोनी, ललित कॉलोनी समदरिया कॉलोनी पुलिस लाइन, संजीवनी नगर, गंगासागर, आयुषबेला अपार्टमेंट एवं सभी गणेश पंडालों एवं पुलिस थानों में कीटनाशक दवा छिड़काव एवं रुके हुए पानी में जला हुआ तेल डाला जा रहा है। व्हीकल माउंटेन फॉगिंग मशीन महात्मा गांधी वार्ड, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, एपीजे अब्दुल कलाम(74) वार्ड एवं पोर्टेबल फॉगिंग मशीन द्वारा निगम सीमा के अंतर्गत सभी वार्डो गणेश पंडालों में फॉगिंग कार्य किया गया है।