रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : अतिक्रमण पर रोक लगाने मे नाकाम नगर निगम कटनी, वाहनों के आवागमन पर बनी रहती जाम की स्तिथि,अतिक्रमण हटाने का कार्य भी पुलिस प्रशासन करे वरना शहर मे फैले अतिक्रमण से शहर की खराब नजर आती है…
कटनी नगर निगम के अतिक्रमण को हटाने का कार्य भी पुलिस प्रशासन को करना पड़ रहा और वही हमेशा से ही नगर निगम अतिक्रमण विभाग शहर मे फैले अतिक्रमण को हटाने के काम को पूरा करने मे नाकाम हो रही या फिर शहर मे अतिक्रमण करने का भुगतान नगर निगम अतिक्रमण विभाग को
व्यापारियों द्वारा दिया जा रहा, हम आपको बता दे कि हिन्दू पर्व त्यौहारो मे कटनी शहर के मुख्य मार्ग व बाजार मे फैले अतिक्रमण से लोगो की हालत खराब शहर मे खरीदी करने व शहर के मुख्य मार्ग पर विराजित भगवान श्री गणेश जी के दर्शन करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र से शहर मे आये लोग जो अपने वाहनों से बीच बाजार से निकलने मे घंटो वाहनों के जाम का सामना करते हुए नजर आते है, वही गणेश चतुर्थी पर्व प्रारम्भ होने से एक दिवसीय पूर्व से ही यातायात प्रभारी राहुल पांडे द्वारा अपने स्टाफ समेत शहर के मुख्य मार्गो का पैदल भ्रमण किया गया था और उस द्वारान दुकानदार व्यापारियों को बीच सड़क मे अतिक्रमण कर अपनी दुकानों को बढ़ाकर व्यापार करते हुए पाए गए थे, जिसमे यातायात प्रभारी द्वारा उन सभी दुकानदार व्यापारियों समझाइस दी गईं थी, जिसमे बीच बाजार मे वाहनों की जाम की स्तिथि न बने उनको सूचित कर समझाइस दी गईं थी कि आप लोग बीच सड़क पर अपनी दुकान बढ़ाकर व्यापार कर रहे है उससे आम नागरिकों घंटो वाहनो के जाम की स्तिथि का समाना करना पड़ता है, जिसमे शहर की आये दिन हर जगह वाहनों का लम्बा जाम लग रहता है, और यह सब देख अतिक्रमण हटाने के कार्य से हाथ पीछे करते नजर आती है नगर निगम अतिक्रमण विभाग जो कि नगर निगम विभाग द्वारा बाजार मे फैले अतिक्रमण को हटाकर व्यवस्थित करने के कार्य करना चाहिए, लेकिन शहर के बाजार मे फैले अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही करने मे हाथ पीछे करते हुए नजर आती है नगर निगम, इसलिए शहर की व्यवस्थाओ को दुरुस्त रखने का भी काम कटनी पुलिस प्रशासन को करना पड़ता है।