गंज बासौदा से विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
गंजबासौदा। फीडबैक फाऊंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट आगामी एक अक्टूबर से नगर पालिका का सहयोग करते हुए सफाई व्यवस्थाओं का मोर्चा संभालेगी। इस कार्य की संपूर्ण जानकारी के लिए शनिवार के दिन मानस भवन में एक कार्यशाला भी लगाई गई जिसमें डोर टू डोर कचरा संग्रह एवं उसके निष्पादन की प्रक्रिया के बारे में उपस्थितों को बताया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक हरि सिंह रघुवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव, सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव, जिला अध्यक्ष डॉ राकेश सिंह जादौन, वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज यादव, देवेंद्र रघुवंशी इत्यादि ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद फीडबैक फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के सीईओ अजय सिन्हा ने ट्रस्ट की गतिविधियों के बारे में उपस्थितों को बताया।
आगामी 1 अक्टूबर से फीडबैक फाऊंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के कर्मचारी डोर टू डोर कचरा संग्रहण करेंगे। इस कचरे को सीधा ट्रेचिंग ग्राउंड पहुंचाया जाएगा जहां सूखा कचरा गीला कचरा सहित अलग-अलग 30 श्रेणियां में बांट लिया जाएगा। इस कचरे से बनने वाली खाद सहित अन्य चीजों से जो आय होगी उसको सीधे नपा के राजस्व में जमा कराया जाएगा। इस पूरी प्रणाली के तहत नगर के होटल, दुकानदारों, निजी विद्यालयों, मैरिज गार्डन से प्रतिमा निर्धारित शुल्क भी लिया जाएगा।
फीडबैक फाऊंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के 70-80 कर्मचारी इस कार्य में लगाए जाएंगे। जो स्वयं के व्यय पर गलियों वार्डों, दुकानदारों इत्यादि के पास पहुंचेंगे और कचरा संग्रहण करेंगे।
मानस भवन में लगाई गई कार्यशाला के दौरान उपस्थित नागरिकों, समाज सेवियों, पार्षदों, दुकानदारों, स्कूल संचालकों, पेट्रोल पंप संचालकों सहित बुद्धि जीवियों ने इस काम से संबंधित कुछ प्रश्न भी किया जिनका फीडबैक फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा उत्तर दिया गया। कार्यक्रम के अंत में भोज रखा गया जिसमें प्लास्टिक से बनी चीजों का उपयोग न किया जाकर एक अच्छा संदेश नागरिकों को दिया गया। कार्यक्रम में नपा के स्वच्छता प्रभारी जावेद खान, सहज तेंगुरिया के अलावा पार्षद गण नारायण सोनी, रिचा संजय भावसार, नीलू चौबे, मनीष विश्वकर्मा, मूलचंद अहिरवार, भारती सरदार अहिरवार, सुनील साहू के अलावा बड़ी संख्या में गाना नागरिक मौजूद रहे।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के शुभारंभ अवसर पर नगर पालिका परिषद द्वारा दिए गए पांच कचरा वाहनों का विधायक हरि सिंह रघुवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव द्वारा फीता काटकर एवं पूजन अर्चन कर शुभारंभ किया गया।