रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम अध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव,सीएमओ हेमेश्वरी पटले, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव द्वारा नगर पालिका के रेवा सभाकक्ष में शहर के व्यापारियों, पार्षदों सहित पत्रकारों के साथ शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए स्वच्छता पखवाड़े के तहत बैठक लेकर सुझाव लिए गए । बैठक में व्यापारियों ने बाजार क्षेत्र में साफ सफाई, वाहन पार्किंग और जल भराव को लेकर किए सवालों पर काफी हंगामा रहा । इस दौरान व्यापारियों ने बाजार क्षेत्र में होने वाली उनकी समस्याओं पर अपनी बातें रखी और समस्याओं को नगर पालिका अध्यक्ष
और सीएमओ को अवगत कराया। बैठक में यह बात भी सामने आई कि शहर में जो लोग सड़क , खाली प्लॉट, खुले में कचरा फेंक रहे हैं, गंदगी फैला रहे हैं, उन पर स्पॉट जुर्माना की व्यवस्था की जाए। शहर में बीच बाजार पार्किंग व्यवस्था पर भी सवाल उठे । इस दौरान एक पार्षद ने नगर पालिका को करीब 7 किलोमीटर दूर (आना जाना सहित ) पेट्रोल पंप से नगर पालिका के वाहनों में डीजल पेट्रोल के लिए प्रतिदिन हो रही आर्थिक स्थिति से बचने के लिए बचने के लिए पूर्व की भांति प्राइवेट बस स्टैंड के पास मौजूद मुल्लाजी पेट्रोल पंप से ही डीजल पेट्रोल नगर पालिका के वाहनों में भर जाने का विषय भी रखा, इस विषय को पत्रकारों ने भी समर्थन दिया की करीब 7 किलोमीटर दूर पेट्रोल पंप से नगर पालिका के वाहनों में डीजल पेट्रोल भरे जाने से नगर पालिका को प्रतिदिन आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है । नगर पालिका के सबसे नज़दीकी पेट्रोल पंप से ही डीजल पेट्रोल से लिया जाना चाहिए। सवाल उठा कि नगर पालिका शहर से करीब 4 किलोमीटर दूर पेट्रोल पंप से वाहनों में डीजल पेट्रोल क्यों डलवा रही है?? जिससे नगर पालिका को आर्थिक नुकसान से बचाव होगा। वही इस दौरान शहर के बाजार क्षेत्र में जलभराव सहित नालों पर अतिक्रमण को लेकर विषय भी उठा। जिस पर यह बात भी सामने रखी गई कि बाजार क्षेत्र में सीधा नया नाला बनाया जाए,सरपीला ,घुमाव दार नाला होने सहित नालों की साफ सफाई नहीं होने से जाम हो रहे हैं और जिससे पानी की निकासी नहीं हो रही है और बारिश में जल भराव हो जाता है। जिस पर मीडिया ने भी यह बात रखी की शहर के नालों का नजूल नक्शे के अनुसार नालों का सीमांकन कराकर साफ सफाई कर सकते है, जहां नाले पर अतिक्रमण है उनको हटाकर व्यवस्थित किया जाए जिससे बारिश के पानी से जल भराव के पानी से राहत मिले। वही इस दौरान एक युवक द्वारा स्वयं को प्रशासन का प्रतिनिधि बताने पर व्यापारियों ने पुरजोर विरोध करते हुए उसे बैठक से बाहर जाने के लिए कहा जिस पर काफी बवाल सहित हुज्जत भी हुई। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार और व्यापारी राजू जमनानी ने इंदौर की साफ- सफाई और सड़कों की तुलना नर्मदापुरम से करते हुए कहा कि यह समझ नहीं आया कि इंदौर कैसे नंबर 1 साफ-सफाई में आता है? जबकि होशंगाबाद की सड़के और साफ सफाई वहां से बेहतर है,पर सवाल खड़े किए?? इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार राजीव अग्रवाल ने शिव चौबे द्वारा नगर पालिका को सड़क से धूल डस्ट से नागरिकों को बचाने के लिए दी गई मशीन पर भी सवाल उठाए कि मशीन का उपयोग क्यो नही किया जा रहा और मशीन कहा है??? जिस पर नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि मशीन के लिए प्रशिक्षित ड्राइवर नहीं होने से यह समस्या उत्पन्न हो रही है। वहीं सीएमओ से वरिष्ठ भाजपा नेता पीयूष शर्मा द्वारा सीमेंट कांक्रीट की कुर्सियों और पेविंग ब्लॉक के संबंध में की गई शिकायत पर कारवाही की जानकारी मांगी, जिस पर सीएमओ द्वारा अवगत कराया गया कि संबंधित का भुगतान रोका गया है.. । बैठक में व्यापारियों ने अपनी समस्याओं से संबंधित सवाल किए और अपने सुझाव भी दिए। साथ ही नगर पालिका प्रशासन से जल्द समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया….।