प्रशासन की इतनी शख्ती के बाद भी गौवंश तस्करी पर अंकुश नही लग पा रहा है।गत रात्रि बजरंग दल के पदाधिकारियों को मुखबिर द्वारा सूचना मिली के आज रात्रि में गौवंश से भरकर बोलैरो पिक अप महाराष्ट्र की ओर जाने वाली है मुखबिर की सूचना उपरांत तत्काल हरकत में आई बजरंग दल की टीम ने अपनी फील्डिंग लगाई साँवरी से लगातार पीछा किया गया लावाघोघरी में भी पकड़ नही आई वाहन ने आगे बढ़ते हुए मैनिखापा,दुनवा पार करके चिखली टोल को तोड़कर बैतूल जिले में पहुँच गई बैतूल जिले अंतर्गत पारसमणि गाँव मे वाहन चालक ,परिचालक गाड़ी को सुनसान जगह पर छोड़कर भाग निकले तब तक बैतूल जिले की पुलिस भी मौके पर पहुँच चुकी थी पुलिस के मौके पर पहुचने के बाद 14 नग गौवंश को मुक्त कराया गया ।इस पूरी कार्यवाही में मुख्यतः विश्व हिन्दू परिषद के विभाग मंत्री ऋषि राज बैश जी,विभाग सह मंत्री नकुल सारँग के मार्गदर्शन में विभाग सह संयोजक बजरंग दल शैलेश यदुवंशी,बजरंग दल पूर्व जिला गौरक्षा प्रमुख आकाश पवार जी,राजा कैथवास, राकेश धुर्वे,विलाश पवार,विक्रम पटेल,नरेश नागले जी, साथ ही बैतूल जिले की पुलिस की महती भूमिका रही।
यह कोई पहली बार नही हुआ है इसके पूर्व में भी बजरंगियों ने एक वाहन का पीछा किया काटे लगाने से वाहन का टायर फट गया था उसके बाद भी भागते हुए लावाघोघरी के जंगलों में छिप गया था जिसकी तलाश भी की गई पर वह वाहन मिल नही पाया। लगातार छिंदवाड़ा-बैतूल हाइवे तस्करी की जा रही है मुखबिर की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन को भी हमारे द्वारा सूचित किया जाता है कई बार लावाघोघरी थाना प्रभारी ने भी इन गाड़ियों का पीछा किया पर सफलता नही मिली गत रात्रि को आखिर बजरंगियों को सफलता मिली लगातार इसमार्ग से हो रही गौवंश तस्करी को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन को लावाघोघरी जैसे बड़े थाने,साँवरी चौकी में और बल बढाने की आवश्यकता है चूंकि कभी ऐसा भी होता है के जब हम पुलिस को सूचना देते है तो हमे जवाब यही मिलता है के हमारे पास पर्याप्त बल नही है इस कारण से बजरंग दल के कार्यकर्ताओ को अपनी जान पर खेलकर ऐसे वाहनों को पकड़ना पड़ता है और जब ये वाहन आसानी से छूट जाते है तो इस विषय पर भी शासन,प्रशासन को सोचना चाहिए।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*