उमरियापान:- मौसम में हुए बदलाव के साथ मंगलवार रात से रुक रुक कर हुई रही बारिश से मौसम खुशनुमा बना हुआ है।बुधवार को दिनभर बीच बीच मे बारिश होती रही। ग्रामीणों को गर्मी से राहत मिली। वहीं नदी नाले भी उफान पर आ गए।खेतों में भी पानी आने से फसलों को फायदा हुआ है। किसानों ने धान की फसलों खाद डालना शुरू कर दिया है। बीते एक पखवाड़े से उमरियापान-ढीमरखेड़ा क्षेत्र में बारिश न होने से उमस भरी गर्मी से ग्रामीण परेशान होते रहे।खेती किसानी के काम भी प्रभावित हुए। जिससे ग्रामीण और किसान परेशान रहे। लेकिन मौसम में हुए बदलाव के साथ हुई बारिश से ग्रामीणों और किसानों को राहत मिली है।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया धीमरखेडा कटनी