रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। संभागीय संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास नर्मदापुरम संभाग नर्मदापुरम श्री एच०के०शर्मा, केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम में आयोजित महिला सशक्तिकरण केन्द्र (HUB for Empowerment of women) अंतर्गत 100 दिवसीय जागरूकता अभियान के तहत जेल में बंद महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्तिकरण के लिये दिये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
महिला एवं बाल विकास विभाग नर्मदापुरम के सहयोग से जेल में बंद 30 महिलाओं को 10 सितम्बर से 25 सितंबर 2024 तक (15 दिवसीय) ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। ब्यूटीशियन श्रीमती नीलीमा बाथरे द्वारा महिलाओं को सौंदर्य से संबंधित विभिन्न विधाओं के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है, ताकि महिलाएं जेल से छूटने के बाद रोजगार शुरू कर सकें। श्री एच० के०शर्मा द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं को उक्त प्रशिक्षण-पत्र में अच्छे से ट्रेनिंग लेने, प्रशिक्षण के महत्व उसकी उपयोगिता, रोजगार के अवसर, आर्थिक उन्नयन, महिला सशक्तिकरण, समाज की मुख्यधारा से जोड़ने, बैंक से मिलने वाले ऋण, 01 जुलाई 2024 से लागू 03 नये कानून तथा विभाग द्वारा महिलाओं के लिये चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस अवसर पर एक पेड़ मों के नाम अभियान अंतर्गत जेल परिसर में पौधारोपण भी किया गया।
कार्यक्रम में संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास श्री एच०के०शर्मा, जेल अधीक्षक श्री संतोष सोलंकी, सहायक संचालक श्री वी०पी० गौर, जेल उप अधीक्षक श्री प्रहलाद सिंह बरखड़े, जेलर श्री हितेश बंडिया, प्रभारी प्रशासक वन स्टॉप सेंटर श्रीमती प्रतिभा वाजपेयी, ब्यूटीशियन श्रीमती नीलीमा बाथरे, सिटी मैनेजर श्रीमती दिव्या मिश्रा,डे एनयूएलएम आदि उपस्थित रहे।