कटनी। निगमायुक्त शिशिर गेमावत ने आगामी समय में विभिन्न पर्वों पर नगर निगम द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में आज दिनांक 9 सितम्बर को निगम के सभी अधिकारी कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। बैठक लेते हुए पर्यूषण पर्व, गणेश उत्सव/विसर्जन, ईद मिलादुन्नबी, भगवान विश्वकर्मा जयंती इत्यादि सभी धार्मिक पर्वों में समुचित व्यवस्थाओं के संबंध में विभिन्न निर्देश दिए। सर्व संबंधित विभागीय अधिकारियों को जुलूस मार्गों में सड़क मरम्मत कार्य, सभी पूजा पण्डालों एवं धार्मिक स्थलों के पास पर्याप्त साफ़-सफ़ाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, पर्याप्त बैरिकेडिंग करने के साथ साथ, यातायात व्यवस्था बाधित ना हो अतिक्रमण दल द्वारा निरंतर पेट्रोलिंग करते हुए कार्यवाही करने, आवारा पशुओं पर लगातार कार्यवाही करते हुए सभी व्यवस्थाएं समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान उपायुक्त पी.के अहिरवार, कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा, राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक, सहायक यंत्री अनिल जायसवाल, सुनील सिंह, प्र.स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी, प्र.कार्यालय अधीक्षक नागेन्द्र पटेल, उपयंत्री संजय मिश्रा, अश्विनी पाण्डेय, जेपी बघेल, विक्रांत ब्राम्हण, शैलेन्द्र पयासी, मोना, मृदुल श्रीवास्तव, पवन श्रीवास्तव, योजना प्रभारी रविशंकर पाण्डेय एवं अन्य अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।