लायंस क्लब कटनी रॉयल द्वारा शिक्षक दिवस समारोह का भव्य आयोजन सत्यज्योति लॉन में किया गया, जिसमें मुख्यअतिथि कटनी की महापौर श्रीमती प्रीति सूरी जी की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी। यह आयोजन शिक्षकों के प्रति क्लब की गहरी श्रद्धा और सम्मान का प्रतीक है। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। मुख्य अतिथि एवम सम्मानीये शिक्षकों का क्लब के सदस्यो ने पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।
महापौर श्रीमती प्रीति सूरी ने अपने संबोधन में लायंस क्लब के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षक समाज के सच्चे मार्गदर्शक हैं। उन्होंने क्लब को शुभकामनाएं दीं और कहा कि ऐसे आयोजन समाज को प्रगति की दिशा में प्रेरित करते हैं। अध्यक्ष उद्बोधन में श्रीमती स्नेह सेठिया ने अपने उद्बोधन में शिक्षकों को समाज के कर्णधार बताते हुए कहा, “हमारे शिक्षक हमारे मार्गदर्शक हैं और उनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है।
कार्यक्रम में अतिथि शिक्षक श्री सुरेंद्र सेठिया और श्रीमती लक्ष्मी बिचपुरिया का श्रीफल, उपहार, अभिनंदन पत्र, और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस सम्मान से सभी शिक्षकप्रेरित महसूस कर रहे थे। कार्यक्रम का सफल आयोजन लायन श्रीमती उषा वर्मा के निर्देशन में संपन्न हुआ। उन्होंने अपने उद्बोधन में सभी क़े सहयोग से ऐसे सामाजिक कार्य क्लब द्वारा होते रहे हैं एवंम आगे भी होते रहे की उम्मीद जताई , लायन ज्योत्सना अग्रवाल का योगदान उल्लेखनीय रहा।इस आयोजन को सफल बनाने में क्लब के सभी सम्मानित सदस्यों का योगदान और उपस्थिति अत्यंत महत्वपूर्ण रही। प्रमुख सदस्यों में लायन राज अग्रवाल, ला मोहन अग्रवाल, ला डॉ. रामगोपाल बजाज, ला अजय खंडेलवाल, ला राकेश जैन, ला माधव चौदहा ला राजेश चौदहा ,ला कैलाश सेठिया, ला मक्खन यादव, ला दिनेश जैन, ला शैल बगाड़िया, रेनु अग्रवाल, रामकली पटेल, सरिता बजाज, हंसा खंडेलवाल, भारती चौधरी, उदीता चौदहा,ऋचा चौदहा ,सुषमा यादव, और समता जैन की विशेष उपस्थिति रही।
हमारा क्लब सभी के सहयोग और समर्थन के लिए आभारी है और आशा करता है कि यह समर्थन हमें भविष्य में और भी अच्छे कार्य करने की प्रेरणा देता रहेगा।