उमरियापान:- सितंबर माह मनाए जाने वाले राष्ट्रीय पोषण माह के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा आगनवाड़ी केंद्रों में अलग अलग गतिविधियों आयोजित की जा रही है। उमरियापान के आगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 7 में गुरुवार को कार्यक्रम के दौरान महिलाओं और बालिकाओं को एनीमिया को लेकर जानकारी दी गई। आगनवाड़ी कार्यकर्ता भारती चौरसिया ने बताया कि गर्भवती महिलाओं के खान-पान में पोषक तत्व जरूरी हैं। लापरवाही बरतने पर एनीमिक होने का जोखिम बढ़ जाता है।इसका मुख्य कारण खून में न्यूनतम स्तर से कम हीमोग्लोबिन की मात्रा है। इसके लिए प्रत्येक परिवार का इसके प्रति जागरूक होना जरूरी है। ताकि बच्चों को आयरन से भरपूर आहार एवं आयरन फोलिक एसिड संपूर्ण खुराक की ओर से एनीमिया से बचाया जा सके। आगनवाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि जहां गर्भवती महिलाओं को टेटनेस के टीके लगाए जाते हैं, वहीं आयरन व फोलिक एसिड की गोलियां भी दी जाती हैं, ताकि उनमें रक्त की कमी न हो सके। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं की रजिस्ट्रेशन समय पर होनी चाहिए, जिससे प्रसव से संबंधित कई प्रकार के जोखिम कवर किए जा सकते हैं।उन्होंने महिलाओं को एनीमिया और उसके रोकथाम संबंधी जानकारी दी। इस मौके पर सहायिका मंती बाई श्रीवास सहित गर्भवती महिलाओं,किशोरी बालिकाओं और अन्य महिलाओं की उपस्थिति रही।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया धीमरखेडा कटनी