VIDEO राजकुमार दुबे की खास रिपोर्ट*
अंकित ज्वेलर्स दुकान के मालिक ने आकर कोतवाली में लिखित आवेदन दिया एवं पूरी घटनाक्रम बताएं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा एक टीम गठित की एवं आरोपी की पतासाजी के लिए टीम को रवाना किया मुखबिर से सूचना मिलने पर गाडरवारा निवासी विकास ठाकुर को गिरफ्तार किया शक्ति से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया में चोरी करने के लिये अपने साथ में नकली पिस्टल को लेकर अंकित ज्वेलर्स की दुकान में गया था लेकिन वहाँ पर चोरी करने योग्य कोई सामान ना मिलने पर वहाँ से वापस आ गया था मैनें अपने साथ नकली पिस्टल इसीलिये रखी थी
कि अगर चोरी करते हुये पकडा गया तो पिस्टल का भय दिखाकर वहाँ से भाग सकूँ । जो उक्त आरोपी विकास ठाकुर से घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल,एक नकली पिस्टल, एक हेलमेट,एक बैग, एक मोबाईल फोन, गमचा एवं पानी का वॉटल जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया एवं मामला पंजीवंध करते हुए आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । उक्त सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी कर्मचारियो को पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।
वाइट पुलिस अधीक्षक अमित कुमार नरसिंहपुर