MPNEWSCAST
रीठी। मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत समाजकार्य में स्नातक व स्नात्तकोत्तर पाठ्यक्रम जो कि रीठी विकासखण्ड के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में संचालित की जा रही हैं। आज की कक्षा संचालन के साथ साथ सामूहिक परिचर्चा में cmcldp app की जानकारी प्रदान की गई साथ ही मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार प्रयोगशाला ग्राम में श्रीकृष्ण भगवान के मंदिर की साफ सफाई व गीत संगीत के साथ कार्यक्रम आयोजित करने हेतु सभी को निर्देशित किया। इसी अवसर पर मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के विकासखण्ड समन्वयक श्री अरविंद शाह जी उपस्थित हुए। जिन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके द्वारा किये उपकार जो आदर्श रूप में स्थापित है, जो संदेश दिया है सभी को उद्बोधन दिया गया। व सभी ने मिलकर श्रीकृष्ण की स्तुति की। इसी क्रम में परामर्शदाताओं द्वारा भी अपने अपने विचार प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम के अंत मे सभी छात्र/छात्राओं ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम के अंत मे बीएसडब्ल्यू के छात्र शिव बर्मन ने मटकी फोड़ इस प्रतियोगिता को सम्पन्न किया। विकासखण्ड समन्वयक व परामर्शदाताओं द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर परामर्शदाता श्री अरुण तिवारी, श्री गोवर्धन रजक, श्री शरद यादव, श्रीमती रूपा बर्मन, श्रीमती शिवानी गुप्ता उपस्थित हुए।