गंज बासौदा से जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
गंज बासौदा 26 अगस्त सोमवार को मनाना शुभ रहेगी अष्टमी पंडित अरविंद अवस्थी भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी को भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है इस बार दिनांक 26 अगस्त दिन सोमवार को सप्तमीयुक्त अष्टमी है जो की प्रात हा 8:00 बजे से प्रारंभ होकर दूसरे दिन अर्थात 27 अगस्त को सुबह 7:00 तक अष्टमी तिथि व्याप्त रहेगी 26 अगस्त को ही रोहिणी नक्षत्र भी है जिस दिन भाद्रपद अष्टमी हो रोहिणी नक्षत्र हो उसी दिन भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव अर्थात कृष्ण जन्माष्टमी मानना शास्त्रोक्त सिद्ध है इसलिए 26 अगस्त सोमवार को रोहिणी नक्षत्र रात्रि 8:00 बजे आरंभ हो जाएगा जो की 27 अगस्त मंगलवार को दिन में 5:00 बजे तक ही व्याप्त रहेगा मंगलवार 27 अगस्त को ना अष्टमी तिथि रहेगी ना ही रोहिणी नक्षत्र रहेगा इस स्थिति में समस्त हिंदू ग्रस्त धर्म आप लंबी अष्टमी का लाभ लेने के लिए भ्रमित ना हो करके सोमवार 26 अगस्त को अष्टमी रोहिणी युक्त अष्टमी तिथि श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मना कर धर्म लाभ लेवे दूसरे दिन अष्टमी का जब छहहो जाएगा तो अष्टमी के पारायण नवमी में ही खुलते हैं तो ऐसी स्थिति में जब नवमी सुबह आ जाएगी तब व्रत का परायण करना नवमी में श्रेष्ठ रहेगा और यदि 27 अगस्त मंगलवार को अष्टमी व्रत रखा जाएगा तो फिर दूसरे दिन बुधवार में दशमी तिथि आ जाएगी तो अष्टमी का पारायण नवमी में होता है ना की अष्टमी का पारायण दशमी में इसलिए सभी लोग 26 अगस्त सोमवार को भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाई और श्री कृष्ण जन्मोत्सव का लाभ लें