रिपोर्ट इंद्र कुमार पटेल
गांव में फैली गंदगी से ग्रामीण हो रहे बीमार
जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिंडरई मैं जगह-जगह लगा गंदगी अंबर ग्रामीणों ने बताया कि साफ सफाई न होने की वजह से सीसी रोड के ऊपर किस प्रकार गंदगी फैली हुई है जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में भारी परेशानियां का सामना करना पड़ता है एवं इस गंदगी की बदबू से लोगों को निकालने में भी बहुत दिक्कत होती इसके संबंध में ग्रामीणों ने बताया की 2 वर्ष से लगातार यही स्थिति बनी हुई है ग्राम पंचायत पिंडरई के वार्ड नंबर 10की गंदगी अधिक होने की वजह से पनप रहे है मच्छर किसी को उल्टी तो किसी को दस्त तो किसी के घर में बुखार घर-घर में लोग पड़े हैं बीमार इसके संबंध में ग्रामीणों ने अनेकों बार पंचायत में जाकर शिकायत की लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि पंचायत में सिर्फ सचिव या सरपंच पति ही मिलते है जबकि महिला पंचायत है सरपंच निर्मला दुबे को आज तक ग्राम पंचायत में देखा ही नहीं गया जो सरपंच पति अखिल दुबे के संरक्षण में होते हैं काम सरपंच पति की तानाशाही रवैया से एवं अभद्र भाषा से परेशान है
ग्रामीण सचिव एवं सरपंच पति दोनों के बीच में अनबन होने के कारण ग्रामीणों को अपनी सेहत के साथ करना पड़ रहा है खिलवाड़ आप फोटो के माध्यम से देख सकते हैं किस प्रकार महिला सरपंच की कुर्सी में बैठा है सरपंच पति रक्षाबंधन जैसे पवित्र त्यौहार में ग्रामीणों ने वार्ड नंबर 10 में आना-जाना ही बंद कर दिया इसके संबंध में जनपद सीईओ जनपद अध्यक्ष इंजीनियर एवं पंचायत सचिव सभी अधिकारियों से फैली हुई गंदगी के संबंध में बात की गई एवं सभी ने गंदगी से निजात दिलाने आश्वासन दिया है अब आगे देखते हैं होता क्या है एवं इस संबंध में जिला सीईओ एवं विधायक को भी व्हाट्सएप के माध्यम से फोटो एवं वीडियो पहुंच गए और जगह की जानकारी भी दी गई