टिमरनी जनपद पंचायत का अंतर्गत आने वाली सबसे बड़ी ग्राम पंचायत रहटगांव जिसमें ग्रामीण जनों को गंदा पानी पीना पड़ रहा है। नल जल योजना के अंतर्गत शासन ने घर-घर नल घर-घर जल तो पहुंचा दिया परंतु इसकी देखरेख के अभाव में ग्रामीण जनों को गंदा पानी पीना पड़ रहा है। चैंबर से अंदर गंदा पानी जा रहा है, ग्राम पंचायत इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा बार-बार पी एच ई विभाग और उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया परंतु कोई भी अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं। गंदा पानी पीने से ग्रामीण जन और बच्चे बीमार हो रहे है यही हाल रहा तो गांव में कोई महामारी भी फैल सकती है। इस विषय में जब जनपद पंचायत कोड करने से बात की गई तो उनका कहना है कि यह कार्य ग्राम पंचायत का है उसे ग्राम पंचायत ही ठीक कर सकती है।
रहटगांव से श्रीराम कुशवाह की रिपोर्ट