छिन्दवाड़ा/ 19 अगस्त 2024/ स्थानीय जनपद सभागार छिंदवाड़ा में राज्य आनंद संस्थान भोपाल द्वारा कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में विश्व मानवता दिवस के उपलक्ष्य में गत दिवस सर्वधर्म सभा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आर्ट ऑफ लिविंग के श्री तुषार गुप्ता, श्री संतोष सोनी, वरिष्ठ नागरिक संगठन के श्री हरनाम सिंह भट्टी, सहज योग के श्री रामसिंह डेहरिया व श्री हाजी इब्राहिम ख़ान उपस्थित थे। बैठक में मानवता से संबंधित विचारों के आदान-प्रदान से यह निष्कर्ष निकला कि सभी धर्म मानवता के लिए ही कार्य कर रहे है। कार्यक्रम में नशा मुक्ति की शपथ डॉ.नितिन टेकरे एवं स्वच्छ्ता की शपथ श्री हरनाम सिंह भट्टी द्वारा दिलाई गई। इस अवसर पर राज्य आंनद संस्थान छिंदवाड़ा की ओर से डॉ.साक्षी सहारे, श्री नवीन साहू, डॉ.वैशाली गुप्ता, सुश्री मनीषा आमटे, सुश्री निर्मला घेई, श्री नवीन वर्मा, डॉ.पवन नेमा, श्री हरदीप सिंह सोहल, श्री जी.एल.सूर्यवंशी, श्रीमती रजनी कवरेती एवं अन्य आनंदक उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में कलकत्ता में हुई त्रासदी के लिए श्रध्दांजलि दी गई।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*