आज रहटगांव एल एन पी उच्चतर माध्यमिक विधालय में लाइंस क्लब हरदा अंबर द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 122 महिला पुरुषों की आंखों की जांच की गई तथा 17 मरीजों को चिकित्सालय सेवा सदन भोपाल ऑपरेशन के लिए बस द्वारा भेजा गया। हरदा लायंस क्लब हरदा अंबर द्वारा अभी तक 16 000 के लगभग लोगों का ऑपरेशन निशुल्क कराया गया। वही 90000 लोगों की आंखों की जांच निशुल्क की गई। लायंस क्लब हरदा अंबर के अध्यक्ष रितेश बोहरा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि लायंस क्लब हमेशा इसी प्रकार के सेवा करता रहता है जिसमें आज रहटगांव में भी निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य रूप से सुरेश रमानी सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय भोपाल, अध्यक्ष लाइंस क्लब हरदा अंबर रितेश बोहरा,, सचिव संतोष राजपूत,कोषाध्यक्ष अनिल सोलंकी, राजेश गुर्जर, अरविंद अग्रवाल ,सोनी टुटेजा ,सुनील जानी, प्रोजेक्टर मैनेजर रविंद्र प्रकाश रमानी, कृष्ण सेठ, गोविंद पालीवाल ,अशोक पाराशर, और भी अन्य लायंस क्लब हरदा अंबर के सदस्य उपस्थित रहे।
हरदा से श्रीराम कुशवाह की रिपोर्ट