ग्राम सुनवानी कलां रिमझिम बारिश के साथ धूमधाम से मनाया गया 78वाँ स्वतंत्रता दिवस सर्व प्रथम ग्राम के सरपंच बहोरी आदिवासी ने ध्वजा रोहण किया ध्वजा रोहण के बाद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राऊंड मे नन्नहे मुन्ने बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई जिसमे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय .सरस्वती ज्ञान मंदिर.आदर्श ज्ञान.वाल विधा मंदिर.सरस्वती हाई स्कूल.कन्या शाला .प्राथमिक शाला.निशी ज्ञान विधा मंदिर के छात्र छात्राओ द्वारा देश भक्ति गीत सहित मनमोहक झांकिया प्रस्तुत कि गई जो कि आकर्षण का केंद्र रही ग्राम सुनवानी कलां मे 78वाँ स्वतंत्रता दिवस के पर्व मे ग्राम पंचायत सुनवानी कलां के सरपंच वहोरी आदिवासी .उप सरपंच
चन्द्रपाल पटैल .किसान मोर्चा ज़िलाध्यक्ष जागेश्वर शुक्ला .जनपद सदस्य नीरज दिवेदी .सचिव रामहेत चतुर्वेदी.रोजगार सहायक सचिव अभिनव चन्द्रपुरिया .मनोज सोनी .थाना प्रभारी वहीद अहमद खान .प्रेम लाल अग्निहोत्री .सहित समस्त विद्यालयों के स्टाप और वरिष्ठ जन मौजूद रहे
रिपोर्टर संतोष चौबे