कालापीपल(बबलू जायसवाल)नगर परिषद पानखेड़ी के वार्ड क्रमांक 11 में कुटी मशीन बनाने का कारखाना संचालित हो रहा है।जिसकी अनियमित की शिकायत वार्ड वासियों द्वारा कई जगह की गई,शिकायतकर्ता राकेश मेवाड़ा का कहना है कि मेरे घर के पास कुटी मशीन बनाने का कारखाना डाला हुआ है,जिसके कारण दिन भर आवाज़ आती है वह मेरे घर की दीवारें कंपन करती है जिसकी वजह से बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है,आवाज के कारण बच्चों को पढ़ने लिखने में परेशानी आ रही है,ध्वनि प्रदूषण से मेरे बुजुर्ग माता-पिता को बेची नहीं होती है।उक्त कारखाने की किसी भी प्रकार की कोई अनुमति भी नहीं है।रेखा मशीनरी द्वारा रहवासी क्षेत्र के बीचो-बीच कुटी मशीन का कारखाना संचालित किया जा रहा है।
इन जगहों पर की शिकायत…!
विधायक,नगर परिषद,एसडीएम,तहसीलदार,थाना सब दूर आवेदन देकर थक चुका हूं लेकिन मेरी समस्या का कोई निराकरण नहीं कर रहा है।181 पर भी शिकायत की गई लेकिन नगर परिषद सीएमओ द्वारा मिथ्यापूर्ण जानकारी देकर शिकायत को बंद करवा दी जाती है।
ये रहा आवेदन…!
वार्ड क्रमांक 11 बस स्टेण्ड वाले रोड पर अवैध रूप से मशीने रखकर एवं टीन शैड लगाकर रोड को बाधित किया जा रहा है।उस क्षेत्र में महेन्द्र पांचाल की हार्डवेयर
के पीछे वाली गली में 20 फीट का सीमेंट कांक्रीट की सड़क बनी हुई है।जिससे मोहल्लेवासी आना-जाना लगा रहता है।उक्त कांक्रीट वाले रोड पर महेन्द्र पांचाल पिता ताराचन्द जाति लौहार जिनकी शासकीय शराब के ठेके के सामने हार्डवियर रेखा मशीनरी स्थित है इन्होने अवैध रूप से रोड पर मशीने रख रखी है तथा टीन शैड निर्माण हेतु एंगल गाड़ कर पल्ली लगा रखी है,जिससे रोड बन्द हो जाने के कारण परेशानीयों का सामना करना पड रहा है तथा अवासीय क्षेत्र में इनके द्वारा अवैध रूप से उद्योग खोल रखा है जो कि रात भर इनकी मशीने चलती है,जो कि रात्रि के 12 से 1 बजे तक चलती है। जिनकी तैज आवाज एवं शोर शराबे के कारण लोगों का उस क्षेत्र रहना मुश्किल हो रहा है एवं ध्वनि प्रदूषण के कारण बच्चों की पढ़ाई भी प्रभवित हो रही है।आस-पास के परिवार वाले सही तरीके से अपनी नींद भी ले पा रहे है।सभी लोग परेशान है।एवं रास्ता रोकने के कारण आने जाने में भी परेशानी हो रही है।इनसे कहने पर ये लडाई झगडे पर उतारू होते है।परन्तु किसी की बात मानने को तैयार नहीं है।जबकि इनके द्वारा आवासीय क्षेत्र में बिना किसी अनुमति के उद्योग चला रहे है।