भोपाल/ नर्मदापुरम।14 अगस्त 2024। गृह मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा 78वें स्वतंत्रता दिवस 2024 की पूर्व संध्या पर मध्य प्रदेश के एक होमगार्ड अधिकारी को राष्ट्रपति गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा विशिष्ट सेवा पदक व दो स्वयंसेवकों को गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा सराहनीय सेवा पदक की घोषणा की गई है। यह पदक उन व्यक्तियों को दिया जाता है जिन्होंने राष्ट्र के लिए उत्कृष्ट और असाधारण सेवाएं प्रदान की हैं। पदक विजिताओं को यह पदक अगले वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर भोपाल में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा राज्य स्तरीय समारोह में प्रदान किए जाएंगे।
प्रदेश के दो स्वयंसेवी सैनिकों को राष्ट्रपति गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा सराहनीय सेवा पदक प्रदान किया गया है जिसमें से एक स्वयंसेवी सैनिक नर्मदापुरम जिले के श्याम सिंह राजपूत है।
इस वर्ष, श्याम सिंह राजपूत को आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्यों में उनकी असाधारण सेवाओं के लिए इस प्रतिष्ठित पदक से सम्मानित किया गया। श्याम सिंह राजपूत ने नर्मदापुरम जिले में विगत 25 वर्षों में कई अवसरों जैसे – बाढ़, जल भराव, मेला, पर्व , नर्मदा जयंती, अमावस्या, पूर्णिमा ड्यूटी के दौरान कई श्रद्धालुओं की जान बचाई है। आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में श्री राजपूत ने उत्कृष्ट सेवा की भावना और योगदान का प्रदर्शन किया है, जिससे राष्ट्र को अभूतपूर्व लाभ हुआ है। पूर्व में भी श्री राजपूत को होमगार्ड में सेवाएं करने के लिए विभिन्न प्रकार के अवॉर्डों से सम्मानित किया जा चुका है l
यह सम्मान उन सभी के लिए है जिन्होंने अपने कर्तव्यों से ऊपर उठकर राष्ट्र के लिए कार्य किया है। श्री श्याम सिंह राजपूत ने हमारे समाज में प्रेरणा और अनुकरणीय आदर्श स्थापित किए हैं।” सभी नागरिकों से राष्ट्र सेवा के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करने का आह्वान करते हैं और श्याम सिंह राजपूत को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देते हैं।