सागर। खिमलासा कुर्मी क्षत्रिय समाज के तत्वावधान में खिमलाशा थाना प्रभारी को मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में उल्लेख करते हुए खिमालासा कुर्मी क्षत्रिय समाज ने कहां बीना विधानसभा क्षेत्र के खिमालासा को तहसील बनाने हेतु एवं ग्राम की आवादी अधिक है और खुरई तहसील कई ग्रामों से लगभग 30 से 40 किलोमीटर दूर है तहसील के अनेक कामों के लिए दूरी का सामना करना पड़ता है जिसमें आर्थिक हानि एवं सड़क दुर्घटना की सम्भावना भी रहतीं हैं पूर्व में तत्कालीन मुख्यमंत्री श्रीमान शिवराज सिंह चौहान एवं नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने खिमलासा तहसील की घोषणा की थी लेकिन अभी कोई भी प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं हुई। अतः जन साधारण की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन सौंपा । कुर्मी क्षत्रिय समाज ब्लाक
अध्यक्ष सचिन पटेल जनपद सदस्य बसाहरी,घनराम पटेल, जिला सचिव रामविश्वास खडे़सरा, शुभम खुरैया, संजब बाबा, निखिल पटेल, राजाभाई, रामविहारी, नरेंद्र, सुरेंद्र, राजाबाबू, हरिओम, शेलैन्द्र पटेल , चंद्रभान सिंह, कंछेदी सुधाकर, राजकपूर, सौरभ, गुल्लन, हरिशंकर पटेल, प्रमोद पटेल, भगवान सिंह, इंद्रपाल सिंह पटेल एवं सेकडो़ की संख्या में खिमलासा कुर्मी क्षत्रिय समाज शामिल रहे।_
_*इंडिया न्यूज 24 बुंदेली चैनल से कपिल कुर्मी बरोदिया की रिपोर्ट*_