कटनी मुड़वारा प्लेटफार्म नंबर 1में खोला गया फास्ट फूड यूनिट जहां यात्रियों को 24 घंटे मिलेगी सुविधा।उपलब्ध फास्ट फूड यूनिट में खानपान जैसी स्वच्छ एवं स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की गई है,जहां पर रेलवे रेट सूची के अनुसार भोजन व खान-पान सामग्री मिलेगी। फास्ट फूड यूनिट की ओपनिंग मैं रेलवे के सभी अधिकारी और रेलवे पुलिस भी मौजूद रहे।फास्ट फूड यूनिट में बैठने के उत्तम व्यवस्था, ऑनलाइन सुविधा भी उपलब्ध है। रेलवे को 15 लाख का हर साल राजस्व प्राप्त भी होगा। फ़ास्ट फूड यूनिट फीता काटकर भव्य शुभारंभ किया गया। एरिया मैनेजर समीर सौरभ द्वारा स्टेशन प्रबंधक के के दुबे, रेलवे चौकी प्रभारी सौरभ मोहरे, ऐ जे एस मैनेजर विजय परिहार, अनिल जायसवाल ठेकेदार, आकाश जायसवाल सहित सभी रेलवे अधिकारी और रेलवे पुलिस मौजूद रहे।