कैमोर की तीन शासकीय उचित मूल्य दुकानों के विक्रेता द्वारा 38 लाख 70 हजार रुपए से अधिक मूल्य के खाद्यान्न को खुर्द-बुर्द करने पर कैमोर पुलिस थाना में गुरुवार को हुईं एफ आई आर दर्ज़ कराई गई है।
शासकीय उचित मूल्य दुकान वार्ड क्रमांक 4 कैमोर दुकान कोड क्रमांक 4208005, शासकीय उचित मूल्य दुकान वन्दे मातरम उपभोक्ता सहकारी भण्डार (वार्ड क्रमांक-12), दुकान कोड 4208002, शासकीय उचित मूल्य दुकान जागृति उपभोक्ता सहकारी भण्डार, वार्ड क्रमांक-3 कैमोर, दुकान कोड क्रमांक 4208004 कैमोर नगर परिषद कैमोर तहसील विजयराघवगढ़ जिला कटनी के विक्रेता चन्द्रमोहनधर बड़गैयां के द्वारा उपरोक्त तीनों उपभोक्ता भण्डार में गंभीर अनियमितता एवं 38 लाख 70 हजार 958रूपये के खाद्यान्न का अपयोजन किये जाने के कारण बीते गुरुवार को थाना कैमोर तहसील विजयराघवगढ़ जिला कटनी में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रविन्द्र कुमार पटेल द्वारा एफआईआर क्रमांक 252 दर्ज करवाई गई।