रिपोर्टर प्रिया दुबे
*शासन के निर्देशानुसार तिरंगा रैली, तिरंगा मैराथन, तिरंगा संगीतमय कार्यक्रम, तिरंगा मेला, तिरंगा कैनवास एवं तिरंगा यात्रा भव्यता के साथ निकाली जायेगी – निगमायुक्त प्रीति यादव*
*आज हर घर तिरंगा अभियान के संदेशों का व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए किया गया पत्रकारवार्ता का आयोजन*
*अभियान को जनाभियान बनाने महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के नेतृत्व में पत्रकारवार्ता का किया गया भव्य आयोजन*
जबलपुर। मध्यप्रदेश शासन के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत् हर घर तिरंगा अभियान को भव्यता के साथ सफल बनाने के लिए नगर निगम जबलपुर द्वारा व्यापक तैयारियॉं की गई हैं। जिसके अंतर्गत आज महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ के नेतृत्व एवं निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के मार्गदर्शन में पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकारवार्ता के दौरान महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने हर घर तिरंगा अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री माननीय डॉं. मोहन यादव जी के आव्हान पर नगर निगम जबलपुर द्वारा दिनांक 09 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने एवं उसे व्यापक रूप प्रदान करने अनेकों गतिविधियॉं करने की तैयारी की है। इस संबंध में महापौर श्री अन्नू ने पत्रकार बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से इस अभियान को जनाभियान बनाने तथा राष्ट्रीय ध्वज को आन, बान और शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को घर-घर फैहराने की अपील है।
हर घर तिरंगा अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि दिनांक 12 अगस्त को तिरंगा रैली (बाईक/साईकल रैली) जो नेहरू पार्क से प्रारंभ होकर तीन पत्ती चौक, मालवीय चौक, करमचंद चौक, रसल चौक, ब्लूम चौक होते हुए पुनः तीन पत्ती होते हुए नेहरू पार्क में समापन होगी, दिनांक 13 अगस्त तिरंगा यात्रा जिसके अंतर्गत लक्ष्मीनारायण हा.से. स्कूल रॉंझी, नगर निगम गर्ल्स हा.से.स्कूल घमापुर, नगर निगम गर्ल्स हा.से. स्कूल गोविंदगंज, नगर निगम हा.से. स्कूल तिलवारा, नगर निगम डॉं. राजेन्द्र प्रसाद हा.से. स्कूल गौरीघाट एवं पं. लोकनाथ शास्त्री महाविद्यालय दमोहनाका, आदि स्कूल-महाविद्यालय के प्रांगण से आरंभ कर 1 कि.मी. के दायरे में जनप्रतिनिधियों एवं जनभागीदारी सुनिश्चित करते हुए बैंड के साथ निकाली जायेगी एवं तिरंगा मेला कल्चरल स्ट्रीट भॅंवरताल गार्डन जबलपुर में स्व सहायता समूह की महिलाओं, विद्यार्थियों, सामुदायिक संगठन, अन्य विभगों की टीम के द्वारा सांस्कृति कार्यक्रम, रंगोली, स्टॉल, सेल्फी प्वाइंट अन्य स्टॉल आदि, दिनांक 14 अगस्त को तिरंगा मैराथन जिसके अंतर्गत पं. रविशंकर शुक्ला स्टेडियम से प्रारंभ होकर भॅंवरताल पार्क के मुख्य द्वार पर समापन किया जायेगा, तिरंगा संगीत कार्यक्रम का आयोजन मानस भवन में किया जायेगा जिसके अंतर्गत तिरंगे, आजादी पर आधारित संगीतमय कार्यक्रम, एवं तिरंगा कैनवास के अंतर्गत लक्ष्मीनारायण हा.से. स्कूल रॉंझी, नगर निगम गर्ल्स हा.से.स्कूल घमापुर, नगर निगम गर्ल्स हा.से. स्कूल गोविंदगंज, नगर निगम हा.से. स्कूल तिलवारा, नगर निगम डॉं. राजेन्द्र प्रसाद हा.से. स्कूल गौरीघाट एवं पं. लोकनाथ शास्त्री महाविद्यालय दमोहनाका आदि में गतिविधियॉं आयोजित की जायेगीं। इसके लिए निगमायुक्त ने अपर आयुक्त वी.एन. बाजपेयी, श्रीमती अंजू सिंह को नोडल अधिकारी एवं उपायुक्त संभव अयाची, श्रीमती अंकिता जैन, शिक्षा अधिकारी श्रीमती बीना वर्गीस, क्रीड़ा अधिकारी एवं संभागीय अधिकारी राकेश तिवारी, को जिम्मेदारी दी गयी है।