आज नाग पंचमी के इस पावन पर्व पर भूतेश्वर महादेव मंदिर रहटगांव में प्रातः काल से ही भगवान भूतेश्वर का पूजन करने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। पौराणिक कथाओं के अनुसार श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी को नाग पंचमी का त्यौहार मनाया जाता है। हिंदू पौराणिक कथा के अनुसार आज ही के दिन भगवान श्री कृष्णा ने कालिया नाग का घमंड तोड़ा था तभी से नाग पंचमी का त्यौहार मनाया जाता है। नाग पंचमी के दिन नागों की पूजा करने से काल सर्प दोष से मुक्ति मिलती है तथा वही भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है।
हरदा से श्रीराम कुशवाह की रिपोर्ट