कटनी (8 अगस्त 2024)- गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल की अध्यक्षता में विभागीय साप्ताहिक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में योजनाओं के क्रियान्वयन और प्रगति की जिलेवार विस्तार से समीक्षा की गई। राज्य स्तरीय वी.सी. में राज्य स्तर से अपर मुख्य सचिव मलय श्रीवास्तव, संचालक सह आयुक्त पंचायत राज संचालनालय मनोज पुष्प और उनके सहयोगी अधिकारियों की मौजूदगी रही। जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मेहरा, जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत, उपाध्यक्ष,जनपद पंचायतों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी रही। वीसी में अध्यक्षता करते हुए पंचायत एवं ग्रामीण विकास और श्रम विभाग के मंत्री श्री पटेल ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को आजादी के अमृत महोत्सव काल में मनाए जा रहे 78 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने 9 से 15 अगस्त 2024 तक हर घर तिरंगा अभियान के संकल्प को जन अभियान का स्वरूप देते हुए ग्रामीण स्वच्छता, विकास और आत्मनिर्भरता से जोड़ने हेतु निर्देश दिए। श्री पटेल ने हर घर तिरंगा अभियान और 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की विशेष तैयारियां करने को कहा। 15 अगस्त और 26 जनवरी राष्ट्रीय पर्व के आयोजन सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशों के अनुसार किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिला सरपंचों के सशक्तिकरण हेतु कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए श्री पटेल ने वृक्षारोपण के अंतर्गत लगाए गए पौधों की सुरक्षा और देखभाल किए जाने के निर्देश दिए और कहा कि जल स्रोतों के आसपास वृक्षारोपण प्राथमिकता से किया जाए।
ग्राम सभाओं का आयोजन
ग्राम सभाओं का चरणबद्ध आयोजन निर्धारित तिथियों में 16 से 20 अगस्त तक किया जाकर एजेंडा के अनुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएं। आम नागरिकों से संवाद स्थापित करते हुए जन प्रतिनिधियों और ग्रामीणों के परामर्श लिए जाएं।
टीकाकरण में सहभागिता
आम नागरिकों और बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा की दृष्टि से टीकाकरण कार्यक्रम को अभियान के रूप में क्रियान्वयन किया जाए। ग्राम पंचायतों के सहयोग से शत प्रतिशत टीकाकरण कराया जाए।
विभागीय योजनाओं की समीक्षा
राज्य स्तरीय अधिकारियों ने निर्धारित एजेंडा के अनुसार मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना 2025 के अंतर्गत प्रदेश की समस्त ग्राम पंचायतों में रक्षाबंधन पूर्व लाडली बहना हितग्राहियों हेतु प्रस्तावित आभार सह उपहार कार्यक्रम, जर्जर भवनो का सर्वे करा कर आवश्यक कार्यवाही करने, जिला एवं जनपद पंचायत स्तर पर सामान्य सभा की बैठकों की समीक्षा, जीपीडीपी, हर घर तिरंगा अभियान, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण, सीएम हेल्पलाइन स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), महात्मा गांधी नरेगा, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की विस्तार से समीक्षा करते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन और प्रगति की जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए।
इनकी रही मौजूदगी
वीसी में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री सर्व श्री गौरीशंकर खटीक, परियोजना अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह, सुश्री विजय लक्ष्मी मरावी, शबाना बेगम, मृगेंद्र सिंह, ऋषि राज चढ़ार, कमलेश सैनी ,अनुराग सिंह, अभिषेक भार्गव, नरेश राठौर, मोहम्मद आरिफ,उमेश सोनी एवं अन्य अधिकारियों कर्मचारियों की मौजूदगी रही।