रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी : बच्चों की जान की कीमत नही समझ रहे जिला शिक्षा अधिकारी पृथिवाल सिंह, जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे की कटनी के कैलवार खुर्द ग्राम पंचायत सूफी संत नगर, शासकीय प्राथमिक शाला गायत्री तपो भूमि डाइस कोड 23380211805 स्कूल प्रभारी शहनाज बेगम, प्राथमिक शिक्षक आकांक्षा उपाधाय के द्वारा बताया गया की इस स्कूल की शिकायत मेरे और मेरी प्रभारी मेडम जी के द्वारा स्कूल की समस्या के जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायत पत्र के माध्यम से अवगत कराया जिसमे मेरे द्वारा की गई शिकायत की दिनांक बी. आर. सी कार्याल दिनांक 05/07/24 – 02/07/24
जिला शिक्षा अधिकारी को की गई शिकायत दिनांक – 12/06/24 , डी.पी.सी जिला श्रोत समनव्या कार्यालय शिकायत दिनांक – 23/02/24 , एस.डी.एम कार्यालय शिकायत दिनांक – 08/04/24 कैलवारा खुर्द सरपंच के माधयम से दूसरी की गई डी.पी.सी. 23/02/24 जिला परियोजना समन्वय अधिकारी शिकायत दिनांक – 15/01/24 , बी.आर.सी कार्यालय मे की गई शिकायत 07/08/23 की पहली शिकायत से शुरू आज दिनांक तक यह शिकायत का शिल शिला जारी रहा लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी व जिला प्राशासन इस समस्या को संज्ञान मे नही लिया गया, शिकायत पत्र मे उलेख है कि, हामारे विद्यालय मे कुल छात्र की संख्या 20 है और जो पहली से लेकर पाँचवी तक बच्चे यहाँ और पढ़ते है और यहाँ पर और यहाँ विद्यालय पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो हो चुका है जिसमे हम अपने विद्यालय मे पढ़ने आ रहे बच्चो की अधिक चिंता सता रही है कभी भी यहाँ पर बड़ा हादसा हो सकता है, विद्यालय कंपाउंड मे सही से बच्चे बाहर भी नही निकल सकते सभी जगह बारिश के जल भराव होने के कारण आने जाने मे परेशानी और झाड़ी झांकाडी बढ़ जाने से विश्यली जीव जंतु विद्यालय के अंदर भी आ जाते है जिसमे विद्यालय मे पढ़ रहे बच्चे व शिक्षक की जान को भी खतरा मडरा रहा । यह सब देखते हुए भी बी.आर.सी कार्यलय अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी व जिला प्राशासन मौन ।