रिपोर्टर बबलू जयसवाल
नगरीय निकायों के कार्यों की समीक्षा
शुजालपुर एवं शाजापुर शहर के मुख्य मार्गों को आवागमन के लिए सुगम बनाएं। उक्त निर्देश कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज नगरीय निकायों के कार्यों की समीक्षा के दौरान दिये। बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष शुजालपुर श्रीमती बबीता परमार, डिप्टी कलेक्टर एवं डूडा प्रभारी परियोजना अधिकारी श्री राजकुमार हलदर, सीएमओ शाजापुर डॉ. मधु सक्सेना, मक्सी श्री अशफाक खान, पानखेड़ी श्री संतोष कुमार पारासर, अकोदिया श्री राजेश सेन, पोलायकलां श्री सीएल कैथल, इंजीनियर श्री सुरेन्द्र सोजतिया, श्री सतीश उज्जालिया भी मौजूद थे।
बैठक में अमृत 2.0 योजना के तहत कार्यों के लिए बनाई गई डीपीआर पर चर्चा हुई। अमृत 2.0 योजना में शाजापुर के बेरछा रोड़ पार्क एवं लाड़ली लक्ष्मी पार्क तथा शुजालपुर के बृज नगर पार्क एवं एसटीपी प्लांट के लिए बनाई गई डीपीआर पर चर्चा हुई। साथ ही बैठक में नगरीय निकायों में मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना, कायाकल्प योजना, एसडीआरएफ योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्वीकृत कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। साथ ही बैठक में कलेक्टर ने स्वच्छता सर्वेक्षण में रेंकिंग प्राप्त करने के लिए कार्यों में सुधार करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने सभी सीएमओ को डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण करने, कचरे से गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग कर वेस्ट मटेरियल को अलग कर इससे आय प्राप्त करने के लिए कहा। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि शहरी क्षेत्रों में दुकानों का सामान सड़कों पर रखकर आवागमन को बाधित करने वाले दुकानदारों को अपना सामान दुकान में रखने के लिए कहें, नहीं मानने पर सामान जप्ती की कार्यवाही करें। यह कार्यवाही निरंतर चलाएं ताकि आमजनों को सड़कों पर चलने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।