आज जबलपुर सांसद श्री अशीष दुबे व कैंट क्षेत्र से विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री माननीय मनोहरलाल खट्टर जी से भेंट कर “न्यू सिटी” प्रोजेक्ट को जबलपुर के कैंट क्षेत्र अंतर्गत, “भिटौली” में लाने का प्रस्ताव रखा ।
केंद्र सरकार का न्यू सिटी प्रोजेक्ट प्रथम चरण में देश के कुल 8 शहरों में आना प्रस्तावित है
जिसमें से एक मध्यप्रदेश के जबलपुर में भिटौली क्षेत्र के अंतर्गत लाने का प्रताव माननीय मंत्री के समकक्ष रखा गया
यह प्रोजेक्ट कुल 1500 एकड़ में बनकर तैयार होगा जो सेंट्रल इंडिया का लॉजिस्टिक हब बनकर जबलपुर की कनेक्टिविटी को मध्य भारत के केंद्र के रूप में काम करेगा
इसके आने से व्यापार में संभावनाएं बढ़ेंगी और फिजिकल डेवलेपमेंट भी महानगर की तर्ज पे होगा ।
“न्यू सिटी” प्रोजेक्ट की कुल लगत 3248 करोड़ है