रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। आमजनों की समस्याओं के निराकरण के लिए मंगलवार 30 जुलाई को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में आमजन अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए आते हैं। अपर कलेक्टर देवेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई जनसुनवाई में कुल 125 आवेदन प्राप्त हुए। इसी के साथ नर्मदापुरम जिले की चारों तहसीलों में भी तहसील स्तरीय जनसुनवाई भी आयोजित की गई।तहसील स्तरीय जनसुनवाई में सिवनीमालवा में 23, डोलरिया में 05, माखन नगर में 05 और बनखेड़ी में 12 आवेदन प्राप्त हुए और प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया गया।
कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार सीमा कैथवास ने दिल्ली में नियम विपरीत बेसमेंट में कोचिंग सेंटर संचालन से जल भराव के कारण हुई छात्रों की मौत को लेकर एडीएम को अवगत कराया कि नर्मदापुरम नगर में भी बड़ी संख्या में बिल्डिंगो में बेसमेंट / तलघर बनाए गए हैं अथवा बनाए जा रहे हैं। व्यावसायिक भवन सौ फीसदी में निर्माण हो रहे हैं। जिससे भविष्य में यातायात अवरोध सहित कोई भी दुर्घटना होती है, तो जवाबदार कौन होगा? जबकि नर्मदापुरम नगर भूकंप प्रभावित सहित बाढ़ का सेंसेटिव जोन है। बारिश में शहर के अधिकांश एरिया में जल भराव के हालात निर्मित होते हैं। इसी तरह से नर्मदापुरम के श्री कुबेर परिसर कुलामढी रोड के समस्त रहवासियों ने कॉलोनी में रोड एवं नाली निर्माण सुविधा को विकसित करने के लिए जनसुनवाई में आवेदन दिया। इसी प्रकार नर्मदापुरम के पटवारी कॉलोनी वासियों ने नाले द्वारा निकलने वाले बरसाती पानी की निकासी अवरोध मुक्त किए जाने के लिए आवेदन दिया। इसी प्रकार नर्मदापुरम के श्री साईं किरण विहार कॉलोनी फेफरताल के रहवासियों ने कॉलोनी में स्ट्रीट लाइट नहीं होने की समस्या लेकर जनसुनवाई में पहुंचे।
जनसुनवाई में नर्मदापुरम के अंकिता नगर एवं कालिका नगर के समस्त रहवासियों ने नाले पर किया गया पक्का अवैध अतिक्रमण तुड़वाने के लिए आवेदन देने पंहुचे।
जनसुनवाई में आए ललित सिंह चौहान ने अपर कलेक्टर देवेन्द्र कुमार सिंह को बताया कि नर्मदापुरम जिले में कुछ ग्राम पंचायतों में सरपंच पतियों की दखलंदाजी (हस्तक्षेप) से पंचायत के कार्य प्रभावित होते है, सरपंच पतियों के हस्तक्षेप बंद कराने के लिए आवेदन दिया।