कमान अधिकारी चतुर्थ मध्य प्रदेश स्वतंत्र कंपनी एन. सी. सी. कटनी से प्राप्त निर्देशानुसार, प्राचार्य डॉ. एस. के. खरे शासकीय तिलक सनातकोत्तर महाविद्यालय कटनी एवं प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात, शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी के मार्गदर्शन महाविद्यालय की एनसीसी इकाई के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 26 जुलाई 2024 को कारगिल विजय दिवस मनाया गया। यह दिवस सन 1999 में हुए कारगिल युद्ध जो की 26 जुलाई को समाप्त हुआ था मैं शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि देने हेतु मनाया जाता है।इस अवसर पर एनसीसी के कैडेट्स द्वारा एसबीआई चौराहे पर स्थित स्वतंत्रता सेनानी शहीद स्मारक एवं संग्रहालय, भारत माता के मंदिर पर मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि रूपी श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। कार्यक्रम शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी की एनसीसी एस यू ओ जिया, यू ओ रिया एवं मुस्कान पनिका तिलक महाविद्यालय से कैडेट विनय विश्वकर्मा, अरविन्द चौधरी वा अन्य 28 एस डी एवं एस डेवलु कैडेट्स द्वारा भाग लिया जाकर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यह कार्यक्रम मेजर सरदार दिवाकर एवं एनसीसी केयरटेकर श्रीमती नेहा चौधरी के देख रेख में किया गया साथ ही इनके द्वारा एनसीसी कैडेट्स को देश की रक्षा से जुड़े रहने हेतु आर्मी, नेवी, एयरफोर्स, या पुलिस मे जाकर अपनी देश की सुरक्षा हेतु सेवा प्रदान करने के लिए देने के लिए प्रोत्साहित किया । कार्यक्रम का समापन कैडेट्स द्वारा एनसीसी गीत गाकर किया गया।