रिपोर्ट चंद्रिका यादव चंदौली
चहनिया चन्दौली।
यूनियन बैक आफ इण्डिया की शाखा चहनिया में मंगलवार को कृषि ऋण वितरण शिविर लगाकर किसानों में 1.21करोड़ रूपये के ऋृण का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय प्रमुख संजीव कुमार ने किसानों को बताया कि यूनियन बैक आफ इण्डिया आप किसानों का मित्र है आप सभी लोग किसान ऋृण हेतु किसी भी समय सम्पर्क कर उसे ले सकते है। जिससे आप को खेती कर दोगूना आया करने में सुगमता प्रदान होगी। वही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सबोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोग बैक से सम्पर्क अपने समूह हेतु ऋण ले सकती और उससे आप छेटे-छोटे व्यापार कर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करे ताकि आप की उन्नति में हमारी उन्नति है। आप अपने आस-पास की महिलाओं को जागरूक करते हुए ज्यादा से ज्यादा समूह
बनाकर ऋृण लेकर अपनी आर्थिक स्थित को मजबूत करे। इस दौरान 38 कृषि ऋृण व स्वयं सहायता समूह में ऋृण का वितरण किया गया। श्री कुमार ने बताया कि लक्ष्य के सापेक्ष हमारा बैक 80प्रतिशत ऋृण किसानो व स्वयं सहायता समूहों में वितरण कर चुका है शेष 20प्रतिशत जल्द से जल्द वितरण कर लोगों में किया जायेगा। इस दौरान शाखा प्रवन्धक चहनिया बिरेन्द्र प्रसाद, अभिषेक सिंह, आशीष वर्मा, मिनहाज जलाल, शरद सिहं, रितेश शर्मा, नीरज कुमार, धर्मू, सहित बैक के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।