कटनी (23 जुलाई)- “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण एवं प्रकृति के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने हेतु एक-एक पेड़ आवश्यक रूप से लगाएं और फोटो वायु दूत (अंकुर) एप में अपलोड कराएं और उनकी सुरक्षा और देखभाल नियमित रूप से करें। इस आशय के निर्देश जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने समस्त जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और अन्य विभागों के अधिकारियों को दिए हैं। अंकुर ऐप पर अभी तक 9264 पौधों के अपलोड हुए हैं। जिला पंचायत के मनरेगा के परियोजना अधिकारी ऋषिराज चढ़ार बताया कि अंकुर एप में फोटो अपलोड की प्रगति समाधान कारक नहीं होने के कारण सोमवार को सभी जनपद पंचायत के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारियों को एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत रोपित किए गए पौधों की फोटो वायु दूत एप में अपलोड किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है ताकि जिले की प्रगति में इजाफा हो सके।