रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी : कोतवाली थाना कटनी मे पदस्थ हवलदार अभिषेक राय के द्वारा 20000/- नगद घूस लेने एवं 5000/- रूपये की ऑन लाईन में लेने के बाद मुझे झूठे केस में फंसाने एवं ऐसे हवलदार को तत्काल बर्खास्त करने के संबंध मे पुलिस अधीक्षक से की शिकायत, पीड़ित राजकुमार निषाद आत्मज स्व. दयाशंकर निषाद उम्र लग. 50 वर्ष निवासी-नईबस्ती कटनी जगमोहनदास वार्ड कटनी दिनांक 20/07/2024 को जब मैं किसी काम से अस्पताल गये थे उसी समय मेरे द्वारा 4 पाव सफेद के अपने स्वये के सेवन के लिये लिया था और मैं जब अस्पताल से बाहर आया तो एक पुलिस वाला जिसकी नेग प्लेट में अभिषेक राय लिखा था उसके द्वारा मुझे बोला चल तू अवैध शराब बेचता है और मुझे थाने ले गये इसके बाद उनके द्वारा मुझे डराया धमकाया गया है और इसके बाद मुझे थाने के बाहर ले जाकर मेरे से 50000 रूपये की मांग करते रहे तो मैने मना किया में इतना नहीं दे पाउंगा तो उनके द्वारा मुझसे 25000 की मांग की गई और जब मैंने उनको 20000 / नगद एवं 5000/- रूपये ऑन लाईन पेमेन्ट करने के बाद मुझे फिर से हास्पिटल के पास ले गये और वहां पर पता नहीं कहां पर लगभग 20-25 शराब की बॉटल रखी थी तभी उनके द्वारा मेरी चार पांच शराब की बोतल खाली करवाने के बाद वही रखी 20-25 बॉटल को एक बोरी में रखकर मेरे साथ उक्त फर्जी फोटो खीची है जिसमें उनके द्वारा मुझे 20-25 बॉटल के साथ जप्ती बनाया गया है। जिसमें एक झूठी गवाही भी दर्ज कराई हैं। इस प्रकार उनके द्वारा अब मुडारो उनके द्वारा और पैसे की मांग की जा रही है। इनके साथ एक एस.आई. भी संलग्न जिनका नाम मुझे याद नहीं है।
अतः महोदय जी, उपरोक्त ऐसे अभिषेक राय, एवं एक अन्य हवलदार भी एवं एस.आई. भी उक्त फर्जी केस दर्ज करने में संलग्न ऐसे हवलदारी के खिलाफ कार्यवाही करते हुये मेरे 25000 /- रूपये की राशि वापस दिलाये जाने की कृपा करें।
कटनी
दिनांक
प्रतिलिपि
1. श्रीमान् डी.जी.पी. महोदय भोपाल जनपुर
प्रार्थी
राज कुमार निषाद मो.नं.7722961709
राजकुमार निषाद