जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार ने प्रमाण पत्र प्रेषित कर कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य व पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला को सम्मानित किया है। गौरतलब हो कि विदिशा जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और निर्विघ्न रूप से निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुद्धेश कुमार वैद्य एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला को प्रशंसा प्रमाण-पत्र प्रेषित कर सम्मानित किया गया है।
भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रेषित का सम्मानित होने के फलस्वरुप आज कलेक्ट्रेट के बेतवा सभा कक्ष में कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने कहा कि यह विदिशा जिले की पूरी टीम का सम्मान है। लोकसभा निर्वाचन में जिले की पूरी टीम ने जिम्मेदारी पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन किया है। विधानसभा निर्वाचन में पूर्व से ही जिले की टीम ने बेहतर तैयारी की थी। इसलिए अलग से कुछ करने की आवश्यकता नहीं पड़ी। जो भी जरूरी कार्य थे वह सब समय पर पूर्ण कर लिए गए। यह बड़ा कार्य था जो जिले की पूरी टीम ने मिलकर पूरा किया और लोकसभा निर्वाचन 2024 में निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण, निर्विघ्न व निष्पक्ष रूप से संपन्न हुई। वोटिंग प्रतिशत को लेकर भी स्वीप गतिविधियां आयोजित की गईं। जिला पंचायत सीईओ डॉ. योगेश भरसट के निर्देशन में स्वीप गतिविधियों का आयोजन कर मतदान के लिए जिले के मतदाताओं को अभिप्रेरित किया गया जिसके बेहतर परिणाम सामने आए। चुनाव प्रबंधन को लेकर भी कोई समस्या उत्पन्न नहीं हुई। जिले की विधानसभाओं के लिए नियुक्त ऑब्जर्वर द्वारा भी जिले की टीम द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की गई है। निर्वाचन कार्यों के दौरान जो भी शिकायतें प्राप्त हुई उन पर त्वरित कार्यवाहियां भी की गईं।
कलेक्टर वैद्य ने जिले की पांचो विधानसभाओं के एआरओ तथा जिला प्रशासन की पूरी टीम को अपने दायित्वों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन कर निर्वाचन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए पुनः धन्यवाद ज्ञापित किया है।
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने लोकसभा निर्वाचन 2024 में निर्वाचन प्रक्रिया में संलग्न जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की पूरी टीम द्वारा जिम्मेदारी पूर्वक दायित्वों का निर्वहन कर निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निर्विघ्न व निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन 2024 में यथासंभव आदर्श आचरण संहिता का पालन हुआ।विदिशा जिले में विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से एक अच्छे वातावरण में संपन्न हुए हैं। संपूर्ण कार्य के दौरान सौंपी गई जिम्मेदारियां को विदिशा जिले की पूरी टीम ने बखूबी निभाया। इसके लिए जिले की पूरी टीम बधाई और धन्यवाद की पात्र है।
कलेक्ट्रेट के बेतवा सभाकक्ष में इस अवसर पर अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर, जिला पंचायत सीईओ डॉक्टर योगेश भरसट, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मोहिनी शर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शशि मिश्रा, विनीत तिवारी, विदिशा एसडीएम क्षितिज शर्मा, डिप्टी कलेक्टर संतोष बिटोलिया सहित विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद रहे।