कटनी – केवल पौधे लगाना हमारा मकसद नहीं होना चाहिए बल्कि घर के पारिवारिक सदस्य की भांति उनकी देखभाल और सुरक्षा की जाना भी हम सब की जिम्मेदारी है। यह बातें जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने रविवार को “एक पेड़ मां के नाम* अभियान के अंतर्गत विकासखंड विजयराघवगढ़ के ग्राम पिपरा में आयोजित कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने कहा कि माता और पिता तथा बुजुर्गों के नाम लगाए गए पौधे हमें हमेशा उनकी याद दिलाते हैं और मधुर स्मृतियों को तरोताजा रखते हैं। पेड़ पौधे स्वच्छ वायु,ऑक्सीजन प्रदान करते हुए धरती मां को हरा भरा बनाते हैं। इनसे हमें छाया भी मिलती है। धरा के हरा भरा होने से ग्रीष्म काल में तापमान का स्तर कम रखने में वृक्ष हमारी सहायता करते हैं। सीईओ श्री गेमावत ने आगे बताया कि भारतीय परंपरा के अनुसार वृक्ष पूज्यनीय है।
*एक-एक पौधा लगाने और उनकी सुरक्षा का दिलाया संकल्प*
“एक पेड़ मां के नाम” के तहत आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने सभी उपस्थितों को संकल्प दिलाया कि हम सभी मिलकर पर्यावरण संरक्षण एवं प्रकृति के प्रति कृतज्ञता के लिए एक-एक पौधा आवश्यक रूप से रोप कर उसकी सुरक्षा खाद,पानी, प्रकाश और मिट्टी के द्वारा करेंगे। इसके पूर्व जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ की अध्यक्ष सुधा कोल, जिला पंचायत सदस्य प्रेमलाल केवट, जनपद पंचायत के सीईओ ब्रतेश जैन और अन्य जनप्रतिनिधियों, ग्रामीण जनों और अधिकारी-कर्मचारियों की मौजूदगी रही।