गंज बासौदा से जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
गंज बासौदा। शनिवार को तहसील के पटवारी सभा कक्ष में ऑटो रिक्शा चालकों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमे नपा अध्यक्ष श्रीमति शशि यादव, एसडीएम विजय राय, एसडीओपी मनोज मिश्रा, संसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव देहात थाना प्रभारी हरिकिशन लौहिया, यातायात प्रभारी आशीष राय सहित अन्य लोग मौजूद रहे। बैठक में मौजूद अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने ऑटो चलाको को समझाइश देते हुए कहा कि नगर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए ऑटो चालक अपना वाहन नियम कानून के तहत ही नगर की सड़कों पर चलाएं जिससे यातायात रहे अधिकांश समय देखने में आता है कि ऑटो चालक अपनी मनमानी करते हुए हर किसी स्थान पर अपना ऑटो खड़ा करके चलते बनते हैं जिससे यातायात प्रभावित होती है और नागरिकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अधिकारियों ने कहा कि ऑटो चालक ऑटो अचलते समय अपने ड्रेस कोड का उपयोग करे अगर अभी पूरी यूनिफार्म नही ले पा रहे है तो शर्ट के ऊपर जाकिट बनावा ले और उस के ऊपर अपना नाम और मोबाइल नो. को लिखवा ले जिससे कोन कहा ऑटो चला रहा और यात्रा करने वाले यात्री को भी किसी प्रकार का कोई भय न रहे यात्री को किसी प्रकार की कोई परेशानी होने पर वह ऑटो चालक का नाम और मोबाइल न. बता सके वही जिन ऑटो चालको के पास ऑटो नंबर नहीं है उनको टेम्प्रेरी ऑटो नंबर नगरपालिका परिषद उपलब्ध कराएगी जो ऑटो के ऊपर लिखवा ले जिससे की ऑटो की पहचान हो सके अभी अधिकांश ओटो नगर की सड़कों पर बिना नंबर के ही दौड़ रहे है जो गैर कानूनी है। वही ऑटो चालक यात्रियों से अलग अलग किराया वसूला जा रहा है जिससे यात्री और ऑटो चालक के बीच विवाद की स्थिति पैदा होती है जिसमे सभी ऑटो चालक पानी किराया लिस्ट के अनुसार की यात्रियों से किराया ले और लिस्ट को सार्वजनिक रूप से चस्पा कराए जिससे यात्रियों को अपने पहुंच मार्ग के किराया की जानकारी हो सके।
हर किसी स्थान पर अवस्थित रूप से खड़ा न करें ऑटो बैठक में अधिकारियों ने ऑटो चालकों को समझाते हुए कहा कि नगर की यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलने के लिए ऑटो चलक सहयोग प्रदान करें और हर कही ऑटो को खड़ा ना करे।