रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी : तेज रफ्तार इंडिका कार टपरी मे जा घुसी, दो लोगो को आई चोट, घायल आकाश सिंह ने बताया की यह अपनी साइकिल मे सवार होकर पांडे आईस फेक्ट्री की तरफ जा रहा तभी पिच्छे से इंडिका कार पहले धीमी चाल मे आ रही थी फिर अचानक एक दम से कार को रफ्तार बढ़ी और मेरे को पिच्छे से टक्कर मारकर सीधे चाय की टपरी जा घुसी जिसमे चाय की दो तीन लोग और बैठे थे इस हादसे मे एक युवक को और चोट आई है और दो लोग कार की रफ्तार देख तुरन्त ही वहाँ से बाहर की और कूद गए मौके और उपस्थित नागरिको की सहायता से घायलो को जिला अस्पताल भिजवाया गया और कार चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया।