आरोप चोरा कनेरा गाव में रानी दुर्गावती स्वसहायता समूह के अध्यक्ष ने द्रोप्ती केवट को बिना जानकारी दिए समूह से हटाया द्रोपती बाई ने अध्यक्ष पे आरोप लगाया है कि करोना काल में जो शाशन द्वारा पैसा खर्च के लिए आया था ओ उनसे ले लिया गया इसके बाद जब स्कूल चालू हुआ तो
मैंने खाना बनाने गई तो मेरे को अध्यक्ष द्वारा ये कहके भगाया गया की आप अब खाना नही बना सकती है द्रोप्ति बाई ने इस बात की जानकारी लेने की कोशिश की तो उन्हे जानकारी नहीं दी गई द्रोप्ति बाई ने यह भी बताया कि जलाऊ लकड़ी हम लोग लाते रहे खाना बनाने के लिए उसका भी पैसा नही दिया गया द्रोप्ति बाई ने ये भी आरोप लगाया है कि 4000 रू मेरे से लिया गया है उन्होंने यह भी बतलाया की बी आर सी साहब को जानकारी है इस बात की खैर मामला जो भी हो महिला दर दर भटक रही है अब देखना ये है की महिला अपनी नौकरी खाना बना पा रही है या नही उन्होंने मीडिया के माध्यम से बी आर सी, एस डी एम साहब,कलेक्टर साहब को अपनी बात रखी है
*वीडियो*
सुरेश सेन की खास रिपोर्ट