रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी : ना तो दुकानदार सुधर रहे और ना ही वाहन चालक, जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे की कटनी शहर की बड़ी विडम्बना दुकानदार की दुकान मे अगर कोई माल वाहक हो या आटो उसको अपनी दुकान के सामने खड़े करवाकर वाहन से मंगवाए गए सामग्री को उतरवाया जाता है और इस दौरान जो सड़को मे जाम की स्थिति बनती है जिसमे राहगिरो को अपने मंजिल तक पहुँचने मे काफी समय व परेशानी का सामना उठाना पड़ता है और वही दूसरी और नगर निगम अतिक्रमण विभाग अधिकारी व कर्मचारी नगर निगम विभाग द्वारा दिये गए वाहन से शहर
मे पूरे दिन वाहन को शहर मे घुमाया जाता है उसका आज तक मतलब नही निकला जिसमे शहर मे और दिन पे दिन दुकानदारों के द्वारा रोज अतिक्रमण कर व्यवसाय चला रहे है और नगर निगम अतिक्रमण विभाग शहर मे बढे अतिक्रमण हटाने मे नाकामियाब रही और उसी तरह शहर मे दुकानदारो व वाहन चालको की मनमानी से शहर की सड़को मे अवयवस्थित वाहन पार्किंग के कारण लग रहे जाम से राहगिरो को नही मिल रही राहत।