प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनेगीं जिले की युवतियॉ
कटनी – मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत संचालित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं नियोजन के तहत जिले के बेरोजगार युवक – युवतियो को आत्मनिर्भर बनाने के उददेश्य से मिशन द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे है। इसी क्रम मे गुरूवार को मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन भोपाल से अनुबंधित संस्था राजस्थान स्पीनिंग एवं वेवरिंग मिल लिमिटेड जबलपुर मे 04 माह के आवासीय प्रशिक्षण हेतु 79 युवतियों को शबाना बेगम, जिला परियोजना प्रबंधक ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा हरी झण्डी दिखाकर प्रशिक्षण हेतु रवाना किया गया ।
कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शिशिर गेमावत के मार्गदर्शन में जिले के ग्रामीण क्षेत्रो मे निवासरत शिक्षित बेरोजगार युवातियों को आत्मनिर्भर बनाने के उददेश्य से लगातार मोबिलाईजेशन एवं काउन्सिलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । इस आयोजन मे बडी संख्या मे युवक एवं युवतियो के साथ- साथ अभिभावक भी शामिल हो रहे है। जिसमे उन्हे प्रशिक्षण सह नियोजन कार्यक्रम के बारे मे विस्तार से जानकारी दी जा रही है
प्रशिक्षण हेतु गुरूवार को जिले से कुल 79 युवतियों जिसमें जनपद पंचायत बड़वारा से 20, बहोरीबन्द से 24, कटनी एवं विजयराघवगढ़ से 12-12, एवं जनपद पंचायत रीठी से 11 युवतियों को 04 माह के आवासीय प्रशिक्षण हेतु स्पेशल वाहनों से जबलपुर रवाना किया गया । इस दौरान ग्रामीण आजीविका मिशन से कमलाकर मिश्रा, जिला प्रंबधक कौशल, संजय सोंधिया जिला प्रबंधक मूल्यांकन एवं अनुश्रवण, प्रियंका गुप्ता युवा सलाहकार, प्रदीप जैन आदि उपस्थित रहे।