मोटरसाइकिल सवार नाले में बहे एक की जान बची वहीं एक की तलाश जुटा प्रशासन अमला
सिवनी जिले कीकेवलारी तहसील अंतर्गत बुधवार शाम ग्राम बंदेली-अहरवाड़ा के बीच बाढ़ग्रस्त पुलिया से मोटरसाइकिल से पार करते हुए दो लोग बह जाने की खबर मिलते ही प्रशासन एवं पुलिस विभाग का अमला मौके पर पहुंची। जिसमें ग्राम अहरवाड़ा के सतीश खैरवार आगे नाले के किनारे सुरक्षित तैर कर किनारे मिला मगर ग्राम अहरवाड़ा के घोसी टोला के प्रेम वंशकार पिता तुलसी अभी नही मिला जिसकी तालाश की जा रही है
अहरवाड़ा नाले में दो लोगों की बह जाने की सूचना पर तुरंत मौके में पहुंची डायल 100 उसमे ड्यूटी में तैनात आरक्षक पर अज्ञात शख्स जो की नाले के ऊपर से तेज पानी के बहाव के बाद पार करने की कोशिश कर रहा था जबकि उसी तेज बहाव में इससे पहले दो लोग बह चुके थे, जिसके लिए उगली डायल 100 की ड्यूटी में तैनात आरक्षक शंकर गोपचे मौजूद थे उनके द्वारा उस अज्ञात शख्स को रोकने की कोशिश की गई, पर उस अज्ञात शख्स रुकने की जगह पत्थर से ही आरक्षक पर वार कर दिया जिससे आरक्षक के सिर में गंभीर चोट आई है, जिसका उपचार केवलारी सिविल हॉस्पिटल में जारी है, जहां अनुविभागीय अधिकारी (दंड) एसडीओपी, केवलारी थाना प्रभारी, एवम अन्य पुलिस दल हॉस्पिटल में पहुंचकर आरक्षक के स्वास्थ स्तिथि जानने पहुंचे। अज्ञात शख्स जिसने पत्थर मारा वो नशे में धुत होने के कारण अपना नाम तक नहीं बता पा रहा है, जिसको अभी पुलिस ने हिरासत में ले ली है
सिवनी से राजकुमार ठाकुर की रिपोर्ट ✍🏼