संवाददाता शुभम सहारे
छिंदवाड़ा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ० मोहन यादव के छिंदवाड़ा जिले के अमरवाडा आगमन पर रोड शो के दौरान पी.एम. श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरवाडा की पत्रिका ‘ दुहिता’ का विमोचन मुख्यमंत्रीजी के हस्ते किया गया, इस दौरान खजुराहो सांसद श्री बी.डी० शर्मा भी उनके साथ थे। ‘ दुहिता ‘ के विमोचन के अवसर पर जिले के सांसद श्री विवेक बंटी साहू, अमरवाड़ा विधायक श्री कमलेश प्रताप शाह, श्री टीकाराम जी चंद्रवंशी, श्री नितिन तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण , कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस. बघेल, सहायक संचालक जनजातीय कार्य विभाग श्री उमेश सातनकर, संस्था के प्राचार्य श्री अनिल कुमार नेमा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक सहित विद्यालय के सभी शिक्षक – शिक्षिकाएँ, रेडक्रास तथा स्काउट गाईड की छात्राएँ संस्था के मुख्य गेट पर बनाए गए स्वागत स्थल पर उपस्थित थे।।
पीएम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री नेमा ने बताया कि ‘ दुहिता’ ऋग्वेद से लिया गया शब्द है , जिसका अर्थ ‘ बेटी ‘ होता है। पीएम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरवाडा अपने अनुशासन, पर्यावरण संरक्षण, हरे-भरे परिसर एवं उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए जाना जाता है। इस विद्यालय से प्रतिवर्ष वार्षिक पत्रिका (दुहिता) का प्रकाशन का निर्णय लिया गया है। गौरव की बात है कि इस पत्रिका के प्रथम अंक का विमोचन आज प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा किया गया है। इस पत्रिका में विद्यालय की छात्राओं द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढाओ शीर्षक के अंतर्गत विभिन्न रचनाएँ संकलित की गई हैं तथा विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा विभिन्न विषयों पर रोचक लेख कविताएँ एवं लघुकथाएँ प्रकाशित की गई हैं। इससे छात्राओं की सृजनशीलता का विकास होता रहा है। दुहिता पत्रिका के विमोचन के समय मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पत्रिका के शीर्षक की विशेष रूप से तारीफ करते हुए छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*