शासकीय कन्या महाविद्यालय, कटनी के भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ का शुभारम्भ प्राचार्य डॉ चित्रा प्रभात के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ चित्रा प्रभात के द्वारा ऋग्वेद, यजुर्वेद, सामवेद एवं अथर्ववेद के ग्रंथ भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ प्रज्ञा अग्रवाल को प्रकोष्ठ के लिए प्रदान किये गये। इस अवसर प्राचार्य डॉ चित्रा प्रभात के द्वारा वेदों के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया। डॉ रश्मि चतुर्वेदी, डॉ किरण खरादी एवं डॉ वीणा सिंह के द्वारा भी प्रकोष्ठ के लिये भारतीय ज्ञान को समाहित की हुई पुस्तकें प्रकोष्ठ को प्रदान की गयी। भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ का पुस्तकालय प्रति कार्य दिवस दोपहर 1 बजे 3 बजे तक छात्राओं तथा शिक्षकों के ज्ञानार्जन हेतु खुला रहेगा। सभी छात्राओं से इसका अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए आह्वान किया गया। इस पावन अवसर के साक्षी प्राध्यापक श्री अमिताभ पाण्डे, डॉ सपना झरिया, श्री आंजनेय तिवारी, डॉ फूलचंद कोरी एवं महाविद्यालय के अन्य सदस्य एवं छात्रायें बनी ।