कटनी – जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि जिले मे महिला स्व सहायता समूहों द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान का संचालन किया जा रहा है। जिसमें महिलाओं को पी.ओ.एस. मशीन संबंधी जानकारी, उसके संचालन एवं प्रतिमाह आवंटित होने वाले खाद्यान्न की मांग एवं वितरण संबंधी प्रक्रिया तथा दुकान संचालन के संबंध में उनसे फीडबैक प्राप्त करने हेतु कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देशानुसार मंगलवार 16 जुलाई को प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान जिला आपूर्ति अधिकारी श्री सज्जन सिंह परिहार, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वय श्री प्रमोद कुमार मिश्र, पियूष कुमार शुक्ल, नागरिक आपूर्ति निगम कटनी के प्रतिनिधि एवं विजन टेक कंपनी के सर्विस इंजीनियर उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण के दौरान महिला स्व सहायता समूह के अध्यक्ष एवं विक्रेताओं को नियत समय पर खाद्यान्न वितरण करने, परिवहनकर्ताओं से तौल का स्कंध प्राप्त करने की जानकारी दी गई। इसके साथ ही समूहों के लंबित कमीशन का भुगतान शीघ्र करने हेतु नागरिक आपूर्ति निगम कटनी को निर्देशित किया गया। दुकानों में तौल हेतु रखे गये इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटों का नापतौल विभाग से सत्यापन कराने, हितग्राहियों की ekyc a mobile seeding समयावधि में करने की जानकारी दी गई।