गंजबासोदा से जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
गंजबासौदा। नगर पालिका परिषद द्वारा राजेंद्र नगर पार्क में विभिन्न प्रजाति के 350 पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों प्रशासनिक अधिकारियों, पंचतत्व संस्था, गणमान्य नागरिकों ने ‘एक पौधा अपनी मां के नाम’ के स्लोगन के साथ लगाया। वही सीएम राइज स्कूल राजेंद्र नगर के बच्चों के सहयोग से भी पार्क के बाउंड्री वॉल के समीप पौधे लगाए गए। सभी ने इन पौधों की देखभाल करने और उन्हें बड़ा करने का संकल्प भी लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित अतिथियों ने धरती माता और पौधों की पूजा अर्चना कर किया। अपनी उद्बोधन के दौरान एसपी दीपक शुक्ला ने कहा कि हम पौधा लगाए और उसकी देखभाल करें। आज कॉलोनी कट रही है और पेड़ पौधों की संख्या कम होती जा रही है। पर्यावरण के संतुलन के लिए पर्याप्त मात्रा में पौधों का रोपण बहुत जरूरी है। हम विभिन्न तीज त्योहार में पौधों की पेड़ों की पूजा अर्चना करते हैं इसलिए उनकी देखभाल भी हमें अपने बच्चों की तरह करनी चाहिए। हम पौधा जरूर लगाए और जो पौधे पहले से लगे हुए हैं उनका भी विशेष ध्यान दें।
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव ने कहा कि पहले पार्क की दुर्दशा थी लेकिन अब नागरिकों की मांग पर इसका पुनरुद्धार किया जा रहा है। इसके चारों तरफ बाउंड्री वॉल कराई जा रही है और कई तरह के पौधे लगाए जा रहे हैं। आज कम बारिश हो रही है और तापमान अधिक बढ़ रहा है इससे बचने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाना अत्यंत आवश्यक है। एसडीएम विजय राय ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि पौधारोपण वर्षा आधारित कार्यक्रम है और शासन ने अंकुर अभियान के तहत एक पौधा मां के नाम अभियान चलाया है। बरसात में पौधा जड़ पकड़ लेता है हमें इसके साथ फोटो पौधा लगाते समय और उसके एक माह बाद और फिर 3 माह बाद पौधे के विकास के साथ खींचना चाहिए। जिला अध्यक्ष डॉ राकेश सिंह जादोन ने कहा कि नगर पालिका सबके साथ मिलकर काम कर रही है जिसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। बरसात के मौसम में अधिक से अधिक पौधे लगाए और सोखता गड्डों का निर्माण करें ताकि मौसम संतुलित बना रहे। इससे पूर्व पंचतत्व संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह दांगी ने पंचतत्व संस्था द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम को जनपद पंचायत अध्यक्ष नीतू रघुवंशी जिला पंचायत सदस्य गायत्री रघुवंशी के अलावा अन्य लोगों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव, समाजसेवी कांती भाई शाह, एसडीओपी मनोज मिश्रा, पूर्व न्यायाधीश राजेन्द्र चौरसिया, नगर मंडल अध्यक्ष सनी भावसार, सीएमओ जयंत वर्मा, पार्षद संतोषी मीणा, पार्षद नारायण सोनी, पार्षद शुभम रघुवंशी, सरदार अहिरवार, पार्षद मूलचंद अहिरवार के अलावा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।