भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा चलाये गये एक पौधा मां के नाम’ इस अभियान के तहत सेनानी 40वीं वाहिनी अन्नत नारायण दत्ता के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती ईलाके में वनांचल ग्राम कटेमा में वृक्षारोपण के साथ-साथ मलेरिया से बचाव के लिए ग्रामवासियों को मच्छरदानी वितरित किया गया, ताकि मलेरिया जैसे घातक बिमारियों से लोगों को सुरक्षित रखा जा सके, क्योंकि वर्तमान समय में बारिश का मौसम चल रहा है जिसमें मच्छरों के पनपने के आसार ज्यादा बढ़ गया है।वृक्षारोपण के तहत कटेगा गांव तथा स्कुल में छायादार पेड़ के साथ-साथ फलदार पेड लगाया गया। सहायक सेनानी संतोष कुमार सिंह द्वारा सभी ग्रामवासीयों को मलेरिया के रोकथाम के लिए मच्छरदानी का वितरण किया गया। पर्यावरण का संतुलन को बनाये रखने के लिए वृक्षों को नहीं काटने की सलाह दी गई और पौधारोपण का महत्व और मानव जीवन में उपयोगिता को लेकर जानकारी दी गई। पौधारोपण महज एक अभियान नहीं मानव जीवन का जिम्मेदारी एवं कर्तव्य का एक अहम हिस्सा भी है। इस कार्यक्रम में सहायक सेनानी संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में निरीक्षक मन्टु कुमार उपनिरीक्षक पियुष लकड़ा, आनन्दपाल, सउनि हिटलर भटट, मोहन गिरी, रामेश्वर राम एवं जवान ईन्ताज अली, स्वप्न चन्द्र, रवि कुमार, अन्य हिमवीर, डीआरजी के जवान सोमेन्द्र सोनकर, रिवेश एवं ग्राम के पंच मायाराम, सुभाष मनीष प्राथमिक स्कूल के शिक्षक राजेन्द्र एवं बच्चे एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
*रिपोर्टर महेन्द्र शर्मा बन्टी*