बरही के मेला ग्राउंड में लगे प्रियदर्शनी पर पानी बांधने का लग रहे आरोप*
मंगलवार को बरही के दर्जनभर जागरूक नागरिक, व्यापारी, क्षेत्र के किसान तहसील आफिस बरही पहुँच गए, जहां एसडीएम के नाम ज्ञापन सौपकर बरही के मेला ग्राउंड में लगी प्रियदर्शनी की परमीशन निरस्त कराने की मांग की गई। आरोप है कि बरसात में जब-जब प्रियदर्शनी वाला आता है, तब-तब बढ़ी क्षेत्र में पानी नही बरसता है और इस बार भी ऐसा हो रहा है। प्रियदर्शनी वाले पर पानी बांधने का आरोप लगाया जा रहा है। *युवा नेता प्रवीण त्रिवेदी डब्बू के नेतृत्व में पार्षद संतोष द्विवेदी, नदावन के पूर्व सरपंच उदयभान सिंह, करेला के पूर्व सरपंच गुड्डू सिंह, बरही नगर के व्यापारी लक्षण कचेर उर्फ मंजा, युवा व्यवसायी शेखर ताम्रकार* आदि सभी का एक स्वर में कहना था कि लोगों का ऐसा मानना है कि प्रियदर्शनी वाला तंत्र-मंत्र से पानी को बांध देता है, जिससे बरही में बरसात नही हो रही है, वही स्कूल के ठीक सामने प्रियदर्शनी का संचालन होने से बच्चों की पढ़ाई में भी खलल हो रहा है।
सुरेश सेन की खास रिपोर्ट