रिपोर्टर हरिशंकर बेन
कटनी (15 जुलाई) – शासन के निर्देशानुसार सोमवार को कटनी जिले के रीठी जनपद पंचायत कार्यालय स्थित मांगलिक भवन में मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह का सामूहिक आयोजन किया गया। जिसमें सम्मिलित 16 जोड़ों ने सात फेरों की प्रदक्षिणा लेकर आजीवन साथ निभाने का संकल्प लिया।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में वर और वघु पक्ष के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरूआत वरमाला के साथ की गई। इसके बाद पंडित रामकेत शास्त्री द्वारा धार्मिक रीति-रिवाज के साथ जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा वर और वधु को आशीर्वाद दिया गया।
प्रत्येक कन्या को सामुहिक विवाह योजना में 49 हजार रूपये रूपये का एकाउंट पेयी चौक प्रदान किया गया जिससे वे गृहस्थी के जरूरी सामान को खरीद सके। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष अनुरोध अवस्थी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष भरत पटेल, जनपद उपाध्यक्ष प्रकाश साहू, जनपद सदस्य रातिलाल चौधरी, जनपद सीईओ चंदूलाल पानिका, राम सुजान त्रिपाठी, नीरज जैन, अवधेश मिश्रा, शिवांशु तिवारी, पुष्पेंद्र मिश्रा, सुखी यादव, शिवलाल यादव, राजेंद्र, भगवान दास, सुधा मंसूरिया, भारती चौबे, प्रिया चंद्रावल नीलम पटेल, रामचंद्र गुप्ता, डीलन सिंह, प्रवीण तिवारी, विनोद शर्मा सहित अन्य जन उपस्थित थे।