कालापीपल(बबलू जायसवाल)विधानसभा चुनाव संपन्न हुए अभी सात माह ही हुऐ हैं।लेकिन क्षेत्र की जनता को हर सुख-सुविधा मुहैया कराने के लिए विधायक घनश्याम चंद्रवंशी युद्ध स्तर पर काम करने लगे हैं।जिसका उदाहरण है कि उन्होंने अपनी विधानसभा क्षेत्र की सबसे खस्ता हाल सड़क का मुद्दा विधानसभा में माननीय सभापति महोदय के सामने…अपने शायराना अंदाज में रखा,आज से 20-21 साल पहले इस मध्य प्रदेश में सड़कें किसी प्रकार की हुआ करती थी,हम ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं जब ट्रैक्टर लेकर गांव से निकलते थे तो एक गाना याद आता था(मेरा मन डोले मेरा तन डोले)जब हम मोटरसाइकिल लेकर निकले हैं तो उड़े जब-जब उड़े जुल्फें तेरी,तो इतना परिवर्तन रोड़ों में आया है।और आगे उन्होंने बताया कि कहीं ना कहीं पीडब्ल्यूडी का बजट कम है।हमारे कालापीपल विधानसभा क्षेत्र में पिछले 5 सालों में विकास नहीं हुआ,इस लिए रोड़ों की आवश्यकता बहुत ज्यादा है,18-19 रोड हमारे क्षेत्र की है।उसमें से कुछ जिला मुख्य मार्ग भी है जैसे अमलाय-खमलाय कालापीपल मार्ग 3 मीटर का है जिस पर साल मे एक्सीडेंटो के कारण 19 मौत हुई है।इसको ध्यान में रखते हुए जोड़ा जाए….।